श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा में लगातार सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के खोला से सील कपरोली मोटर मार्ग का है, लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा बिना गांव वालों के सहमति के सिंचित भूमि पर सड़क निर्माण कार्य किया गया है. साथ ही निर्माण से लोगों की सिंचित भूमि, पेयजल लाइन और नहर भी क्षतिग्रत हो गई है.
ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क पर सही तरीके से पुश्ता निर्माण नहीं किया जा रहा है. खोला गांव निवासी बीरबल सिंह डुंगरियाल ने कहा कि ग्रामीणों की बिना सहमति के लाेक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. जिसके चलते ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है. खेती की जमीन में सड़क का मलबा गिरने से जमीन खेती करने लायक नहीं रह गई है.
साथ ही सड़क काटने के दौरान मशीनों से पेयजल लाइन को भी नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते गांव में 2 महीनों से पेयजल की भारी किल्लत हो रही है. ग्रामीण बड़देई, कोकिला देई, दीजा देवी, रघुवीर सिंह बिष्ट, उपेन्द्र सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा बिना ग्रामीणों की अनुमति के सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य के दौरान पेयजल लाइन को भी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त घरों को मुआवजा देने, सड़क किनारे पुश्ता निर्माण करवाए जाने और पेयजल लाइन ठीक करने की मांग की.
क्या कह रहे अधिकारी: कीर्तिनगर लोनिवि ईई दिनेश आर्य ने कहा कि खोला से सील कपरोली तक 5 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें लगभग तीन किलोमीटर का निर्माण कार्य हो चुका है. सड़क का निर्माण कार्य मानकों के मुताबिक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की स्वीकृति से ही सड़क का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीणों की जमीन को नाप कर उचित मुआवजा दे दिया जाएगा. सड़क निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को भी ठीक किया जा रहा है.