सूरजपुर: बीते दिनों शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाने का फैसला किया गया. नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री पहुंचीं. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि नगर पंचायत के बनने से अब शिवनंदनपुर का विकास और तेज गति से होगा. सालों से लोगों की मांग थी कि शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाया जाए. शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल हुए.
नगर पंचायत शिवनंदनपुर में शपथ ग्रहण समारोह: शपथ ग्रहण समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित एसडीएम शिवानी जायसवाल भी शामिल हुईं. शपथ ग्रहण समारोह में कृष्ण कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष और श्याम साहू को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही सितीकांत स्वाई, धर्मेंद्र गुप्ता, अनिता सिंह, मनी बग्गा, प्रमिला साहू ने नगर पंचायत सदस्य के रूप में शपथ दिलाया गया.
मंत्री राजवाड़े ने दी बधाई: लक्ष्मी राजवाड़े ने सभा को संबोधित करते हुए शिवनंदनपुर के नगर पंचायत बनने पर सभी को बधाई दी. राजवाड़े ने कहा कि नगर पंचायत बनने पर शिवनन्दनपुर का तेजी से विकास होगा. नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों एवं नगर पंचायत सीएमओ को भी बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. जनता की उम्मीदों पर आपको अब खरा उतरना होगा.