ETV Bharat / state

बाजार के पैक्ड मिलेट्स से बेहतर है गांव का खुला मिलेट्स, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ - village market Open millets - VILLAGE MARKET OPEN MILLETS

बाजार में बिकने वाले महंगे रिफाइन पैक्ड मिलेट्स से बेहतर है गांव के बाजार में बिकने वाला खुला मिलेट्स. डायटीशियन भी गांव से मिलेट्स खरीद कर उसे साफ करके खाने की सलाह देते हैं. आखिर विशेषज्ञ ऐसा क्यों कह रहे हैं इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

benefits of millets
मिलेट्स के फायदे
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 29, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 11:23 PM IST

मिलेट्स हेल्थ के लिए रामबाण

सरगुजा: देश में मिलेट्स को दोबारा प्रमोट किया जा रहा है. पहले छत्तीसगढ़ और फिर केन्द्र सरकार ने मिलेट्स खाने की उपयोगिता को बढ़ावा दिया. प्रधानमंत्री ने इसे 'श्री अन्न' की उपमा दी. मिलेट्स काफी गुणकारी होता है. इंसान को स्वस्थ रखने में ये काफी सहायक है. हालांकि आज भी कई लोगों को ये नहीं पता कि मिलेट्स कहते किसे हैं? मिलेट्स के नाम पर कई लोग मंहगे दाम पर मिलेट्स खरीद रहे हैं, जबकि मिलेट्स ग्रामीण क्षेत्रों में और ग्रामीण बाजारों में कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाता है.

"गांव का मिलेट्स बेहतर": मिलेट्स के बारे में लोग क्या जानते हैं और बाजार में किस रेट पर मिलेट्स मिल रहा है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम सरगुजा के एक गांव पहुंची. यहां मिलेट्स के अलग-अलग प्रकारों को अलग-अलग नामों से लोग जानते हैं. जिले के कल्याणपुर गांव के मिलेट्स व्यवसायी उमेश जायसवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि, "यहां सरसों, अलसी 42 से 43 रुपये किलो मिल जाता है. जटगी का रेट ज्यादा है, वो 85 रूपये किलो तक मिलता है." वहीं, गांव के एक बुजुर्ग कन्नी लाल बताते हैं कि "हम लोग पहले मिलेट्स ही खाते थे. आज तक उनको बीपी और शुगर जैसी कोई बीमारी नहीं हुई है. मेझरी, मक्का, कोदो, मकई और धान का चावल पहले खाते थे. ये काफी फायदेमंद होता था. हालांकि अब ये सब नहीं मिलता है."

जानिए क्या कहती हैं डायटीशियन: इस बारे में ईटीवी भारत ने मिलेट्स जागरूकता को लेकर काम करने वाली डाइटीशियन सुमन सिंह से बातचीत की. उन्होंने बताया कि "मॉल या शहर के स्टोर में मिलेट्स काफी महंगे मिलते हैं. लोग बोलते हैं कि ये काफी महंगा है. हम नहीं खा सकते. कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि उन्हें खरीदना क्या है? मिलेट्स होता क्या है? क्योंकि इसके नाम में भिन्नता है. अलग-अलग क्षेत्र में अलग नाम से इसे जाना जाता है. जबकि लोकल मार्केट में सभी मिलेट्स कम दाम में उपलब्ध हैं. गांव के बाजार में भी यह मिल जाता है. रिफाइन करके, पैक करके उसे दोगुनी कीमत पर बेचा जाता है, जबकि रिफाइन चीजें नहीं खाना चाहिए. गांव से ही लेकर उसे साफ करके खाना फायदेमंद होता है.

जानिए मिलेट्स के लोकल नाम

मिलेट्सलोकल नाम
पर्ल मिलेट्सबजारा
फिंगर मिलेट्स रागी
फॉक्स टेल मिलेट्सकंगनी
बार्न यार्ड मिलेट्ससामवा
लिटिल मिलेट्सकुटकी
कोदोकोदरा
प्रोसेस मिलेट्स चेना
ब्राउन टॉप मिलेट्स अंडूआ
ETV भारत पर मिलेट्स क्वीन लहरी बाई, बोलीं- श्री अन्न को दुनिया तक पहुंचाने के लिए मेरे जैसी कई लहरी बाई चाहिए
कांकेर का मिलेट्स कैफे स्वाद और सेहत दे रहा एक साथ, 90 दिनों में एक लाख से ज्यादा की कमाई
Millets Cafe In Janjgir Champa : जांजगीर चांपा में खुले मिलेट्स कैफे से मिला नया स्वाद, हेल्दी फूड के प्रति लोग हो रहे जागरुक

मिलेट्स हेल्थ के लिए रामबाण

सरगुजा: देश में मिलेट्स को दोबारा प्रमोट किया जा रहा है. पहले छत्तीसगढ़ और फिर केन्द्र सरकार ने मिलेट्स खाने की उपयोगिता को बढ़ावा दिया. प्रधानमंत्री ने इसे 'श्री अन्न' की उपमा दी. मिलेट्स काफी गुणकारी होता है. इंसान को स्वस्थ रखने में ये काफी सहायक है. हालांकि आज भी कई लोगों को ये नहीं पता कि मिलेट्स कहते किसे हैं? मिलेट्स के नाम पर कई लोग मंहगे दाम पर मिलेट्स खरीद रहे हैं, जबकि मिलेट्स ग्रामीण क्षेत्रों में और ग्रामीण बाजारों में कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हो जाता है.

"गांव का मिलेट्स बेहतर": मिलेट्स के बारे में लोग क्या जानते हैं और बाजार में किस रेट पर मिलेट्स मिल रहा है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम सरगुजा के एक गांव पहुंची. यहां मिलेट्स के अलग-अलग प्रकारों को अलग-अलग नामों से लोग जानते हैं. जिले के कल्याणपुर गांव के मिलेट्स व्यवसायी उमेश जायसवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि, "यहां सरसों, अलसी 42 से 43 रुपये किलो मिल जाता है. जटगी का रेट ज्यादा है, वो 85 रूपये किलो तक मिलता है." वहीं, गांव के एक बुजुर्ग कन्नी लाल बताते हैं कि "हम लोग पहले मिलेट्स ही खाते थे. आज तक उनको बीपी और शुगर जैसी कोई बीमारी नहीं हुई है. मेझरी, मक्का, कोदो, मकई और धान का चावल पहले खाते थे. ये काफी फायदेमंद होता था. हालांकि अब ये सब नहीं मिलता है."

जानिए क्या कहती हैं डायटीशियन: इस बारे में ईटीवी भारत ने मिलेट्स जागरूकता को लेकर काम करने वाली डाइटीशियन सुमन सिंह से बातचीत की. उन्होंने बताया कि "मॉल या शहर के स्टोर में मिलेट्स काफी महंगे मिलते हैं. लोग बोलते हैं कि ये काफी महंगा है. हम नहीं खा सकते. कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि उन्हें खरीदना क्या है? मिलेट्स होता क्या है? क्योंकि इसके नाम में भिन्नता है. अलग-अलग क्षेत्र में अलग नाम से इसे जाना जाता है. जबकि लोकल मार्केट में सभी मिलेट्स कम दाम में उपलब्ध हैं. गांव के बाजार में भी यह मिल जाता है. रिफाइन करके, पैक करके उसे दोगुनी कीमत पर बेचा जाता है, जबकि रिफाइन चीजें नहीं खाना चाहिए. गांव से ही लेकर उसे साफ करके खाना फायदेमंद होता है.

जानिए मिलेट्स के लोकल नाम

मिलेट्सलोकल नाम
पर्ल मिलेट्सबजारा
फिंगर मिलेट्स रागी
फॉक्स टेल मिलेट्सकंगनी
बार्न यार्ड मिलेट्ससामवा
लिटिल मिलेट्सकुटकी
कोदोकोदरा
प्रोसेस मिलेट्स चेना
ब्राउन टॉप मिलेट्स अंडूआ
ETV भारत पर मिलेट्स क्वीन लहरी बाई, बोलीं- श्री अन्न को दुनिया तक पहुंचाने के लिए मेरे जैसी कई लहरी बाई चाहिए
कांकेर का मिलेट्स कैफे स्वाद और सेहत दे रहा एक साथ, 90 दिनों में एक लाख से ज्यादा की कमाई
Millets Cafe In Janjgir Champa : जांजगीर चांपा में खुले मिलेट्स कैफे से मिला नया स्वाद, हेल्दी फूड के प्रति लोग हो रहे जागरुक
Last Updated : Mar 29, 2024, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.