ETV Bharat / state

मनरेगा का भुगतान नहीं होने पर ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय पर जड़ा ताला, उपचुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी - MIRZAPUR NEWS

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 8:16 PM IST

यूपी के मिर्जापुर में मनरेगा का भुगतान न होने पर नाराज ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन कर ब्लॉक कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया. इसके साथ ही गेट पर धरना शुरू कर दिया.

ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक ऑफिस पर लगाया ताला.
ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक ऑफिस पर लगाया ताला. (Etv Bharat)

मिर्जापुर: मनरेगा का भुगतान नहीं होने से ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया. मनरेगा का भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधान मझवा विकासखंड कार्यालय गेट पर ताला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए और उपचुनाव के बहिष्कर की चेतावनी दी. प्रधानों ने कहा कि जिले के 12 ब्लॉकों में से 11 ब्लॉकों का भुगतान कर दिया गया, लेकिन मझवा ब्लॉक को छोड़ दिया गया है. जब तक मनरेगा का भुगतान नहीं होगा तब क ब्लॉक के कार्यालय के गेट पर ताला बंद रहेगा. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अंदर नहीं जाने दिया जाएग. मांग पूरी नहीं होगी तो आने वाले उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे.

मिर्जापुर में ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

धरना प्रदर्शन कर रहे दयाशंकर पटेल और चंद्रभूषण ने कहा कि मिर्जापुर जिला में मनरेगा के पक्का मटेरियल का भुगतान किया गया है. जिसमें सभी ब्लॉकों में दो से तीन करोड़ का भुगतान हुआ है. लेकिन मझवा ब्लाक का भुगतान नहीं हुआ है. जब तक मझवा ब्लाक के ग्राम प्रधानों का 100 फीसदी मनरेगा का भुगतान हंड्रेड परसेंट नहीं होगा, तब का मझवा ब्लाक बंद रहेगा. किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अंदर नही आने देंगे. चंद्रभूषण ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का 18 अगस्त को जब मिर्जापुर कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. तब हम लोगों ने केशव मौर्या को मनरेगा भुगतान को लेकर पत्र सौंपा था. पत्र में जिक्र किया था कि मनरेगा का रेट बहुत खराब है, तीन साल से भुगतान नहीं हुआ है. जिससे प्रधान परेशान हैं, कर्ज लेकर काम करा रहे है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्राम प्रधान दयाशंकर पटेल ने कहा कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो अनिश्चित काल धरना देंगे और मझवा उपचुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.

इसे भी पढ़ें-उपचुनाव से पहले मझवा विधानसभा को बड़ी सौगात, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सपा और कांग्रेस को घेरा

मिर्जापुर: मनरेगा का भुगतान नहीं होने से ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया. मनरेगा का भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधान मझवा विकासखंड कार्यालय गेट पर ताला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए और उपचुनाव के बहिष्कर की चेतावनी दी. प्रधानों ने कहा कि जिले के 12 ब्लॉकों में से 11 ब्लॉकों का भुगतान कर दिया गया, लेकिन मझवा ब्लॉक को छोड़ दिया गया है. जब तक मनरेगा का भुगतान नहीं होगा तब क ब्लॉक के कार्यालय के गेट पर ताला बंद रहेगा. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अंदर नहीं जाने दिया जाएग. मांग पूरी नहीं होगी तो आने वाले उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे.

मिर्जापुर में ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन. (Video Credit; ETV Bharat)

धरना प्रदर्शन कर रहे दयाशंकर पटेल और चंद्रभूषण ने कहा कि मिर्जापुर जिला में मनरेगा के पक्का मटेरियल का भुगतान किया गया है. जिसमें सभी ब्लॉकों में दो से तीन करोड़ का भुगतान हुआ है. लेकिन मझवा ब्लाक का भुगतान नहीं हुआ है. जब तक मझवा ब्लाक के ग्राम प्रधानों का 100 फीसदी मनरेगा का भुगतान हंड्रेड परसेंट नहीं होगा, तब का मझवा ब्लाक बंद रहेगा. किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अंदर नही आने देंगे. चंद्रभूषण ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का 18 अगस्त को जब मिर्जापुर कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. तब हम लोगों ने केशव मौर्या को मनरेगा भुगतान को लेकर पत्र सौंपा था. पत्र में जिक्र किया था कि मनरेगा का रेट बहुत खराब है, तीन साल से भुगतान नहीं हुआ है. जिससे प्रधान परेशान हैं, कर्ज लेकर काम करा रहे है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्राम प्रधान दयाशंकर पटेल ने कहा कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो अनिश्चित काल धरना देंगे और मझवा उपचुनाव का भी बहिष्कार करेंगे.

इसे भी पढ़ें-उपचुनाव से पहले मझवा विधानसभा को बड़ी सौगात, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सपा और कांग्रेस को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.