नई दिल्ली: विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर के तहत रविवार को दिल्ली के पुराना किला में आर्टिस्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें देश भर के अलग-अलग राज्यों से पेंटिंग प्रेमियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया. इसमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी ने हिस्सा लिया. स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. पेंटिंग्स के जरिए कलाकारों ने विकसित भारत की झलक को प्रदर्शित किया.
वहीं, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कलाकारों ने पेंटिंग के जरिए आने वाले समय के भारत की तस्वीर कैनवास पर उतारी है. विकसित भारत का जो संकल्प किया है, उसके तहत सरकार कला को आगे लेकर जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत मंडपम, यशोभूमि, वाणिज्य भवन जैसे अलग-अलग भवन में पेंटिंग लगाई जाती है. सरकार चाहती है कि हैंडलूम के जरिए पेंटिंग को आगे लेकर जाएं. ताकि हमारी पेंटिंग्स देश ही नहीं विश्वभर में जानी जाए.
गोयल ने कहा कि देश आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जब पूरा विश्व हमारी तरफ देख रहा है. पूरे विश्व को यह बात समझ में आ गई कि अब भारत निकल पड़ा है, अब भारत रुकने वाला नहीं है. दुनिया की कोई ताकत भारत को पीछे नहीं छोड़ सकती. अगर दुनिया को आगे बढ़ना है तो भारत के साथ काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है, मैं समझता हूं सैकड़ों वर्ष में ऐसा सम्मान ऐसी इज्जत विदेशों में कभी नहीं मिली होगी.
- ये भी पढ़ें: सपने में आए राम भक्त हनुमान, आर्टिस्ट ने बनाया 108 चित्रों की रामचरितमानस, जानिए खासियत
पीयूष गोयल ने कहा कि भारत का जो वर्चस्व है उसका एक प्रमाण आज तब मिला जब भारत का मुक्त व्यापार समझौता चार पश्चिमी विकसित देशों के समूह इप्टा के साथ संपन्न हुआ. इससे देश में कम से कम आठ-साढ़े आठ लाख करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आएगा और रोजगार के 10 लाख अवसर पैदा होंगे. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व, दूरदर्शिता और 2047 तक विकसित भारत बनाने के उनके विजन की तारीफ की.