इंदौर। कांग्रेस के युवा नेता और आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व कहे जाने वाले विक्रांत भूरिया अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक फोटो को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं. विक्रांत भूरिया ने रक्षाबंधन की जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, उसमें राखी बांधने वाली महिला का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में भाजपा ने इस पोस्ट पर तंज कसते हुए भूरिया को महिला विरोधी बताया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी रही है.
HAPPY RAKHI ❤️
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) August 19, 2024
भाई-बहन के इस अटूट बंधन का रिश्ता हमेशा प्यार और स्नेह से भरा रहे। pic.twitter.com/DBoOPY0AtE
राखी बांधने वाली महिला का चेहरा ढंका
कांग्रेस के युवा नेता विक्रांत भूरिया के फेसबुक प्रोफाइल के एक फोटो, जिसमें उनकी बहन उन्हें राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन बहन का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. भाजपा का आरोप है कि भूरिया ने राखी बांधने वाली बहन का चेहरा सार्वजनिक रूप से साझा करने से बचने की कोशिश की है. उनकी महिला विरोधी मानसिकता उजागर होती है. उन्होंने राखी बांधने की तस्वीर साझा की, लेकिन इसमें उनकी बहन के चेहरे को ढककर "हैप्पी राखी" का लोगो लगाया है.
ये है कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा...
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 20, 2024
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया एक बहन से राखी तो बँधवा रहे है लेकिन उसका चेहरा छिपाकर ख़ुद पोस्ट कर रहे है...
बहन-बेटियों को दोयम दर्जे का समझने वालो की मानसिकता इस पोस्ट से उजागर हो रहीं हैं।
बहन-बेटियों का सम्मान कांग्रेस कभी नहीं कर… pic.twitter.com/JEeis35y7d
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज
विक्रांत भूरिया की इस पोस्ट पर भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके लिखा "विक्रांत भूरिया एक बहन से राखी तो बंधवा रहे हैं लेकिन उसका चेहरा छिपाकर ख़ुद पोस्ट कर रहे हैं. बहन-बेटियों को दोयम दर्जे का समझने वालों की मानसिकता इस पोस्ट से उजागर हो रही है. बहन-बेटियों का सम्मान कांग्रेस कभी नहीं कर सकती है. यह है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान...? कहां हैं 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कहने वाली प्रियंका गांधी?" इधर इस मामले में विक्रांत भूरिया से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.