ETV Bharat / state

विक्रांत भूरिया के रक्षाबंधन पोस्ट में क्या छिपा है जिसकी खोज में पूरा मध्य प्रदेश व्यस्त - Vikrant Bhuria Rakshabandhan - VIKRANT BHURIA RAKSHABANDHAN

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने रक्षाबंधन पर एक ऐसी पोस्ट की, जिससे विवाद पैदा हो गया. दरअसल, विक्रांत भूरिया ने अपनी पोस्ट में राखी बंधवाने वाली महिला का चेहरा ढंक दिया है. इसको लेकर बीजेपी ने विक्रांत भूरिया को महिला विरोधी करार दिया है.

Vikrant Bhuria Rakshabandhan
रक्षाबंधन पर कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया की पोस्ट से बवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 2:00 PM IST

इंदौर। कांग्रेस के युवा नेता और आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व कहे जाने वाले विक्रांत भूरिया अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक फोटो को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं. विक्रांत भूरिया ने रक्षाबंधन की जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, उसमें राखी बांधने वाली महिला का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में भाजपा ने इस पोस्ट पर तंज कसते हुए भूरिया को महिला विरोधी बताया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी रही है.

राखी बांधने वाली महिला का चेहरा ढंका

कांग्रेस के युवा नेता विक्रांत भूरिया के फेसबुक प्रोफाइल के एक फोटो, जिसमें उनकी बहन उन्हें राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन बहन का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. भाजपा का आरोप है कि भूरिया ने राखी बांधने वाली बहन का चेहरा सार्वजनिक रूप से साझा करने से बचने की कोशिश की है. उनकी महिला विरोधी मानसिकता उजागर होती है. उन्होंने राखी बांधने की तस्वीर साझा की, लेकिन इसमें उनकी बहन के चेहरे को ढककर "हैप्पी राखी" का लोगो लगाया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अलिराजपुर दुष्कर्म मामले में जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, ये थी वजह

विक्रांत भूरिया ने की पद छोड़ने की पेशकश, कुछ ही घंटे में ग्वालियर के मितेन्द्र दर्शन सिंह एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज

विक्रांत भूरिया की इस पोस्ट पर भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके लिखा "विक्रांत भूरिया एक बहन से राखी तो बंधवा रहे हैं लेकिन उसका चेहरा छिपाकर ख़ुद पोस्ट कर रहे हैं. बहन-बेटियों को दोयम दर्जे का समझने वालों की मानसिकता इस पोस्ट से उजागर हो रही है. बहन-बेटियों का सम्मान कांग्रेस कभी नहीं कर सकती है. यह है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान...? कहां हैं 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कहने वाली प्रियंका गांधी?" इधर इस मामले में विक्रांत भूरिया से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

इंदौर। कांग्रेस के युवा नेता और आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व कहे जाने वाले विक्रांत भूरिया अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक फोटो को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं. विक्रांत भूरिया ने रक्षाबंधन की जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, उसमें राखी बांधने वाली महिला का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में भाजपा ने इस पोस्ट पर तंज कसते हुए भूरिया को महिला विरोधी बताया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी रही है.

राखी बांधने वाली महिला का चेहरा ढंका

कांग्रेस के युवा नेता विक्रांत भूरिया के फेसबुक प्रोफाइल के एक फोटो, जिसमें उनकी बहन उन्हें राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन बहन का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. भाजपा का आरोप है कि भूरिया ने राखी बांधने वाली बहन का चेहरा सार्वजनिक रूप से साझा करने से बचने की कोशिश की है. उनकी महिला विरोधी मानसिकता उजागर होती है. उन्होंने राखी बांधने की तस्वीर साझा की, लेकिन इसमें उनकी बहन के चेहरे को ढककर "हैप्पी राखी" का लोगो लगाया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अलिराजपुर दुष्कर्म मामले में जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, ये थी वजह

विक्रांत भूरिया ने की पद छोड़ने की पेशकश, कुछ ही घंटे में ग्वालियर के मितेन्द्र दर्शन सिंह एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज

विक्रांत भूरिया की इस पोस्ट पर भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके लिखा "विक्रांत भूरिया एक बहन से राखी तो बंधवा रहे हैं लेकिन उसका चेहरा छिपाकर ख़ुद पोस्ट कर रहे हैं. बहन-बेटियों को दोयम दर्जे का समझने वालों की मानसिकता इस पोस्ट से उजागर हो रही है. बहन-बेटियों का सम्मान कांग्रेस कभी नहीं कर सकती है. यह है कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान...? कहां हैं 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कहने वाली प्रियंका गांधी?" इधर इस मामले में विक्रांत भूरिया से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Last Updated : Aug 20, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.