शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों काफी सियासी उठापटक देखने को मिल रही है. पहले बागी विधायकों की बगावत, फिर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की सुक्खू सरकार के खिलाफ नाराजगी. हालांकि, अब सुक्खू सरकार और कांग्रेस ने सियासी संकट के हालात पर काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है. विक्रमादित्य सिंह ने भी साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. वहीं, इस सबके बीच विक्रमादित्य सिंह आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे, जहां वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिन हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश को ₹150 करोड़ सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण के लिए दिए. वहीं, 50 करोड़ की और स्वीकृति दी गई है. इसकी मंजूरी को लेकर हिमाचल लोक निर्माण मंत्री वीरवार को दिल्ली जा रहे हैं. जहां पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वे मुलाकात करेंगे और इसको जल्द मंजूरी देने का आग्रह भी करेंगे.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते दिन हमीरपुर जिला में ₹4500 करोड़ रुपए के विकास कार्य का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें बिजली महादेव प्रोजेक्ट, गोविंद सागर झील पर कई पुल, सीआरएफ के तहत कई सड़कें और कई एनएच शामिल है. इसके अलावा सड़कों के उत्थान के ₹150 करोड़ की स्वीकृति दी. वहीं, 50 करोड़ अतिरिक्त स्वीकृति दी है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सीआरएफ के तहत ₹200 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की. इसकी जल्द मंजूरी के लिए वीरवार को वह दोबारा दिल्ली जाएंगे, ताकि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले मंजूर की गई सड़कों पर काम धरातल पर शुरू किया जा सके. विक्रमादित्य सिंह ने कहा सामूहिक विकास करना हमारी जिम्मेदारी है. हिमाचल का सर्वत्र विकास हो ये हम सबकी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल होने की बातें निराधार और चंडूखाने की खबरें- विक्रमादित्य सिंह