ETV Bharat / state

बीफ विवाद पर कंगना ने विक्रमादित्य से मांगे सबूत, 'किंग' ने 'क्वीन' को याद दिलाए पुराने ट्वीट - Vikramaditya Singh targets Kangana

Vikramaditya Singh Targets Kangana Ranaut: मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगा रहे हैं. जिसको लेकर कंगना ने विक्रमादित्य सिंह से इसके सबूत मांगे हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर कंगना पर पलटवार किया है और उन्हें अपने पुराने ट्वीट चेक करने को कहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
कंगना और विक्रमादित्य की लड़ाई
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 4:45 PM IST

शिमला: हिमाचल में मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद देश भर में ये हॉट सीट बन गई है. ऐसे में देश भर की नजरे मंडी में घटने वाले हर सियासी घटनाक्रम पर टिकी है. मंडी सीट पर कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह का नाम आगे है. जिसके बाद से 'क्वीन' और 'किंग' के बीच जुबानी तल्खी बढ़ती ही जा रही है.

'किंग' ने 'क्वीन' को दिलाए पुराने ट्वीट की याद: कांग्रेस की ओर से कंगना से जुड़े बीफ विवाद को हवा दी जा रही है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह भी गोमांस खाने को लेकर कंगना रनौत पर निशाना साधा चुके हैं. जिसको लेकर कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह से इसके सबूत मांगे हैं. जिस पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "हमसे सबूत मांगने वाले अपने 2019 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट पर नजर मार ले, मनाली के मंच पर मनाली की बात होगी. आपदा में आप कहां थी पूछती हैं मनाली की प्रबुद्ध जनता"

कंगना ने विक्रमादित्य सिंह से मांगे सबूत: मनाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "विक्रमादित्य सिंह ने उन्हे कहां पर बीफ खाते देखा था? क्या उनके पास बीफ खाने का बिल है या उनके पास जो वीडियो है, उसका सबूत सामने लाया जाए. केवल बीफ खाने का आरोप लगाने से बात सत्य नहीं हो जाती है.

कंगना ने विक्रमादित्य को बताया छोटा पप्पू: बता दें कंगना रनौत को मंडी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वे हर मंच पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोल रही है. वहीं मनाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को हिमाचल का पप्पू तक बताया था. उन्होंने कहा, "एक बड़ा पप्पू दिल्ली में है, लेकिन हमारे यहां पर भी एक छोटा पप्पू है. वो कहता है कि मैं गौमांस खाती हूं और उसके पास एक वीडियो है. वो वीडियो दिखाता क्यों नहीं है. झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है, ये छोटा पप्पू. लेकिन आप इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं. जब इसका सीनियर बड़ा पप्पू कहता है कि हमें शक्ति का विनाश कर देना है. जब बड़ा पप्पू ऐसी बातें करता है तो छोटे पप्पू से क्या उम्मीद की जा सकती है".

मंडी से विक्रमादित्य कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी से चुनाव लड़ने की हां और न के बीच अब उनके बेटे विक्रमादित्य का नाम प्रत्याशी के तौर पर सबसे आगे चल रहा है. सर्वे में भी युवा नेता विक्रमादित्य सिंह का नाम नंबर एक पर चल रहा है. कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में भी विक्रमादित्य सिंह को मंडी से प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति बन चुकी है. ऐसे में अब उनके नाम पर कल होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें: छोटा पप्पू कहने पर विक्रमादित्य मुंह फुलाकर बैठ गए, ये तो प्यार से छोटे बच्चों को कहते हैं: कंगना रनौत

शिमला: हिमाचल में मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद देश भर में ये हॉट सीट बन गई है. ऐसे में देश भर की नजरे मंडी में घटने वाले हर सियासी घटनाक्रम पर टिकी है. मंडी सीट पर कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह का नाम आगे है. जिसके बाद से 'क्वीन' और 'किंग' के बीच जुबानी तल्खी बढ़ती ही जा रही है.

'किंग' ने 'क्वीन' को दिलाए पुराने ट्वीट की याद: कांग्रेस की ओर से कंगना से जुड़े बीफ विवाद को हवा दी जा रही है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह भी गोमांस खाने को लेकर कंगना रनौत पर निशाना साधा चुके हैं. जिसको लेकर कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह से इसके सबूत मांगे हैं. जिस पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "हमसे सबूत मांगने वाले अपने 2019 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट पर नजर मार ले, मनाली के मंच पर मनाली की बात होगी. आपदा में आप कहां थी पूछती हैं मनाली की प्रबुद्ध जनता"

कंगना ने विक्रमादित्य सिंह से मांगे सबूत: मनाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "विक्रमादित्य सिंह ने उन्हे कहां पर बीफ खाते देखा था? क्या उनके पास बीफ खाने का बिल है या उनके पास जो वीडियो है, उसका सबूत सामने लाया जाए. केवल बीफ खाने का आरोप लगाने से बात सत्य नहीं हो जाती है.

कंगना ने विक्रमादित्य को बताया छोटा पप्पू: बता दें कंगना रनौत को मंडी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वे हर मंच पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोल रही है. वहीं मनाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को हिमाचल का पप्पू तक बताया था. उन्होंने कहा, "एक बड़ा पप्पू दिल्ली में है, लेकिन हमारे यहां पर भी एक छोटा पप्पू है. वो कहता है कि मैं गौमांस खाती हूं और उसके पास एक वीडियो है. वो वीडियो दिखाता क्यों नहीं है. झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है, ये छोटा पप्पू. लेकिन आप इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं. जब इसका सीनियर बड़ा पप्पू कहता है कि हमें शक्ति का विनाश कर देना है. जब बड़ा पप्पू ऐसी बातें करता है तो छोटे पप्पू से क्या उम्मीद की जा सकती है".

मंडी से विक्रमादित्य कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी से चुनाव लड़ने की हां और न के बीच अब उनके बेटे विक्रमादित्य का नाम प्रत्याशी के तौर पर सबसे आगे चल रहा है. सर्वे में भी युवा नेता विक्रमादित्य सिंह का नाम नंबर एक पर चल रहा है. कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में भी विक्रमादित्य सिंह को मंडी से प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति बन चुकी है. ऐसे में अब उनके नाम पर कल होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें: छोटा पप्पू कहने पर विक्रमादित्य मुंह फुलाकर बैठ गए, ये तो प्यार से छोटे बच्चों को कहते हैं: कंगना रनौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.