ETV Bharat / state

हवा में बातें करती हैं कंगना रनौत, एक महीने बाद वापस लौट जाएंगी मुंबई: विक्रमादित्य सिंह - VIKRAMADITYA TARGETS KANGANA - VIKRAMADITYA TARGETS KANGANA

जिला कुल्लू की लगघाटी में विक्रमादित्य सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा. विक्रमादित्य ने कहा कंगना को मंडी के मुद्दों पर बात करनी चाहिए. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए उनका क्या विजन है, उसे जनता के बीच रखना चाहिए, लेकिन वह तो फिल्मी स्टार की तरह हवा में बातें करती हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि एक महीने के बाद उन्हें वापस मुंबई लौट जाना है. पढ़िए पूरी खबर...

VIKRAMADITYA TARGET KANGANA
विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 4:39 PM IST

Updated : May 15, 2024, 5:12 PM IST

विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर निशाना (ETV Bharat)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ चुका है. मंच से एक दूसरे पर जुबानी हमले जोरों से हो रहे हैं. इसी बीच मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब एक बार फिर से विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर पलटवार किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा जिस तरह से बीजेपी प्रत्याशी बयानबाजी कर रही हैं, उनके बयान को सिर्फ कंगना ही समझ सकती हैं. कभी वह कहती हैं कि तीसरा विश्व युद्ध पीएम मोदी के कारण रुका हुआ है, तो कभी कहती हैं कि सरदार पटेल को अंग्रेजी नहीं आती थी. ऐसे में उनकी बातों का अर्थ क्या है. उसके बारे में कंगना रनौत ही ज्यादा बता सकती हैं.

जिला कुल्लू की लगघाटी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना को मंडी के मुद्दों पर बात करनी चाहिए और मंडी के लिए उनका क्या विजन है, उसे जनता के बीच रखना चाहिए. लेकिन वह तो फिल्मी स्टार की तरह हवा में बातें करती हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि एक महीने के बाद उन्हें वापस मुंबई लौट जाना है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपना विजन प्रदेश के लिए बिलकुल साफ रखा है और मंडी संसदीय क्षेत्र में भी जो जो विकास के मुद्दे हैं उन्हें प्रमुखता से केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के 9000 करोड़ भी केंद्र सरकार के पास लंबित हैं. उसे रिलीज करने के बारे में भी केंद्र सरकार के साथ चर्चा की जाएगी. आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में आम जनता को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आम जनता इससे काफी खुश भी है.

गौर रहे कि कंगना रनौत ने बीते दिनों मंडी में कहा कि मंडी तक रेल लाइन लाई जाएगी और मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा. इस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी उनकी सरकार थी, लेकिन उस दौरान तो वह इस काम को पूरा नहीं कर पाए. अब आम जनता के बीच फिल्मी बातें कर वो लोगों को फिर से बरगलाना चाह रहे हैं, लेकिन अब आम जनता उनके इस झांसे में नहीं आने वाली है.

ये भी पढ़ें: "आजादी के बाद का असाधारण चुनाव, भाजपा रंगा-बिल्ला की जुमला पार्टी" इंडी गठबंधन ने BJP पर साधा निशाना

विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर निशाना (ETV Bharat)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ चुका है. मंच से एक दूसरे पर जुबानी हमले जोरों से हो रहे हैं. इसी बीच मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है. दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब एक बार फिर से विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर पलटवार किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा जिस तरह से बीजेपी प्रत्याशी बयानबाजी कर रही हैं, उनके बयान को सिर्फ कंगना ही समझ सकती हैं. कभी वह कहती हैं कि तीसरा विश्व युद्ध पीएम मोदी के कारण रुका हुआ है, तो कभी कहती हैं कि सरदार पटेल को अंग्रेजी नहीं आती थी. ऐसे में उनकी बातों का अर्थ क्या है. उसके बारे में कंगना रनौत ही ज्यादा बता सकती हैं.

जिला कुल्लू की लगघाटी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना को मंडी के मुद्दों पर बात करनी चाहिए और मंडी के लिए उनका क्या विजन है, उसे जनता के बीच रखना चाहिए. लेकिन वह तो फिल्मी स्टार की तरह हवा में बातें करती हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि एक महीने के बाद उन्हें वापस मुंबई लौट जाना है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपना विजन प्रदेश के लिए बिलकुल साफ रखा है और मंडी संसदीय क्षेत्र में भी जो जो विकास के मुद्दे हैं उन्हें प्रमुखता से केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के 9000 करोड़ भी केंद्र सरकार के पास लंबित हैं. उसे रिलीज करने के बारे में भी केंद्र सरकार के साथ चर्चा की जाएगी. आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में आम जनता को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आम जनता इससे काफी खुश भी है.

गौर रहे कि कंगना रनौत ने बीते दिनों मंडी में कहा कि मंडी तक रेल लाइन लाई जाएगी और मंडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा. इस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी उनकी सरकार थी, लेकिन उस दौरान तो वह इस काम को पूरा नहीं कर पाए. अब आम जनता के बीच फिल्मी बातें कर वो लोगों को फिर से बरगलाना चाह रहे हैं, लेकिन अब आम जनता उनके इस झांसे में नहीं आने वाली है.

ये भी पढ़ें: "आजादी के बाद का असाधारण चुनाव, भाजपा रंगा-बिल्ला की जुमला पार्टी" इंडी गठबंधन ने BJP पर साधा निशाना

Last Updated : May 15, 2024, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.