शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बाहर से आने वाले विशेष समुदाय के लोगों और मस्जिदों में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग विभिन्न जिलों में इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे और प्रशासन से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की अपील की.
वहीं, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, "समय के साथ हर कानून में तब्दीली लाना आवश्यक है, वक्फ बोर्ड में भी बदलते समय के साथ सुधार की आवश्यकता है"
मंत्री के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया की. कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "वक्फ बोर्ड में सुधार नहीं बल्कि इसे निरस्त किया जाना चाहिए" वहीं, कुछ यूजर्स ने मंत्री के पोस्ट पर अपनी सहमति जताई.
वहीं, एक यूजर ने लिखा "केवल एक आप ही हैं जिनकी बातों और संस्कारों में राजा साहब हमेशा जीवित रहेंगे" कांग्रेस सरकार के मंत्री के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट के बाद प्रदेश में वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर हलचल तेज हो गई है.
बता दें कि संसद में हाल ही में वक्फ कानून में बदलाव को लेकर एक नया विधेयक लाया गया है. इसका मकसद वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाने और महिलाओं को इस बोर्ड में शामिल करना है.
इस विधेयक का उद्देश्य मौजूदा वक्फ अधिनियम के कई खंडों को रद्द करना है. मुख्य रूप से यह विधेयक वक्फ बोर्ड के मनमाने अधिकार को कम करने के उद्देश्य से लाया गया है जो वर्तमान में बोर्ड को अनिवार्य सत्यापन के बिना किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति के रूप में दावा करने की अनुमति देता है. राजनीतिक दलों के बीच इस बिल को लेकर तीखी बहस हो रही है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव के बाद महिलाओं के खाते में नहीं आए 1500 रुपए, तीन महीने से खाते में पैसा आने का इंतजार