शिमला: हिमाचल कांग्रेस के घमासान का समाधान अब दिल्ली में होगा. सीएम सुखविंदर सिंह के कैबिनेट मीटिंग के दौरान दिल्ली रवाना होने के बाद लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली चले गए हैं. आधिकारिक रूप से उनका नितिन गडकरी से मिलने का कार्यक्रम है.
सीएम सुक्खू दिल्ली में प्रियंका वाड्रा सहित अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. दिल्ली जाने से पूर्व सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर सुबह का भूला शाम को घर आ जाये तो उसे माफ किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. बाद में स्पीकर ने उन्हें अयोग्य घोषित किया था.
अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है. उधर, विक्रमादित्य सिंह ने 28 फरवरी को इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद केंद्र से कांग्रेस नेता आये और पर्यवेक्षकों ने हाई कमान को सारे मामले की रिपोर्ट सौंपी. इसी सिलसिले में अब सीएम सुक्खू दिल्ली गए हैं. उनका प्रियंका वाड्रा से मुलाकात का कार्यक्रम है. इसके अलावा भी सोनिया गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिलेंगे.
बागियों के तेवर अभी भी तल्ख हैं. सीएम सुक्खू के माफी वाले बयान पर राजिंदर राणा ने तंज कसा है. सुधीर शर्मा व राजिंदर राणा सोशल मीडिया पर खुले खत के माध्यम से अपनी बात कह चुके हैं. अब सारी नजरें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और सीएम की हाई कमान से मुलाकात के नतीजों पर टिक गई हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Cabinet Decisions: महिलाओं को 1500 रुपये की किस्त अप्रैल से दी जाएगी, पढ़ें सभी फैसले