शिमला: बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसफ महिला जवान कुलविंद्र कौर द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री व मंडी लोकसभा सीट से कंगना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नेता विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
विक्रमादित्य ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा कि "मंडी की सांसद पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा सुरक्षाकर्मी द्वारा ये हरकत की गई जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है अपनी बात को रखने का और भी सभ्य तरीका होता है."
"इसके अलावा इस घटना पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी का भी बयान है. उन्होंने कहा कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने के मामले पर अभी जांच चल रही है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा "सुरक्षा एजेंसी का काम सुरक्षा करना होता है. लोकतांत्रिक तरीके से सब लोग अपनी बात रखते हैं लेकिन सिक्योरिटी के नाते से उनको यह काम शोभा नहीं देता है. सीआईएसफ के नियम के तहत महिला जवान पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि महिला कॉन्सटेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है".
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF जवान ने थप्पड़ मार दिया. मामला आज दोपहर करीब 3.30 बजे का है. जब कंगना हिमाचल से दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं.
इस मामले में कंगना ने X पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि वो सेफ हैं. कंगना ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ ये भी बताया है. कंगना ने बताया कि "मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक से गुजर रही थी. इसी दौरान दूसरे केबिन में खड़ी सीआईएसएफ महिला कर्मी के एंट्री गेट से बाहर निकलने का इंतजार कर रही थी. साइड से निकलने के दौरान महिला कर्मी ने मेरे चेहरे पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगी. जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरा कंसर्न पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है उसे कैसे काबू करेंगे."
ये भी पढ़ें: कंगना को किसने और क्यों मारा थप्पड़ ? कंगना ने खुद बताया क्या हुआ था
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को महिला CISF जवान ने मारा थप्पड़, चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थीं बीजेपी सांसद