ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुआ गुरुग्राम का "लाल", विकास राघव पंचतत्व में विलीन, 2 महीने बाद होनी थी शादी - Vikas Raghav martyred in Doda

Vikas Raghav of Gurugram Haryana martyred in Doda : जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हरियाणा के गुरुग्राम के विकास राघव शहीद हो गए हैं. सैन्य सम्मान के साथ दौहला गांव में आज वे पंचतत्व में विलीन हो गए. 2 महीने बाद ही उनकी शादी होनी थी लेकिन इससे पहले ही वे वीरगति को प्राप्त हो गए.

Vikas Raghav of Gurugram Haryana martyred while fighting terrorists in Doda of Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुआ गुरुग्राम का "लाल" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2024, 10:22 PM IST

विकास राघव पंचतत्व में विलीन (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले विकास राघव जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए हैं. उन्हें आज सैन्य सम्मान के साथ सोहना खंड के दौहला गांव में आखिरी विदाई दी गई.

आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद : गुरुग्राम के सोहना खंड के दौहला गांव के निवासी विकास राघव करीब पांच साल पहले मां भारती की रक्षा करने के लिए राजपूत रेजिमेंट में फतेहगढ़ सेंटर से भर्ती हुए थे. वे फिलहाल 10 राजपूत रेजिमेंट में जम्मू कश्मीर के डोडा में तैनात थे. जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों की तलाश के लिए भारतीय सेना ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी हुई और गुरुग्राम के लाल विकास राघव वीरगति को प्राप्त हो गए. उनके परिजनों को इसकी ख़बर आज सुबह 11 बजे दी गई और आज दोपहर को विकास राघव का पार्थिव शरीर उनके गांव में पहुंचा.

दो महीने बाद होने थी शादी : शहीद विकास राघव एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो कि अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. विकास राघव के परिवार में एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन भी हैं. वहीं विकास परिवार में सबसे छोटे थे, जिनकी शादी अभी दो महीने बाद होनी थी. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो गांव में मातम छा गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको आखिरी विदाई दी गई. विकास की कुर्बानी को ये देश कभी नहीं भूल पाएगा.

विकास राघव पंचतत्व में विलीन (Etv Bharat)

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले विकास राघव जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए हैं. उन्हें आज सैन्य सम्मान के साथ सोहना खंड के दौहला गांव में आखिरी विदाई दी गई.

आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद : गुरुग्राम के सोहना खंड के दौहला गांव के निवासी विकास राघव करीब पांच साल पहले मां भारती की रक्षा करने के लिए राजपूत रेजिमेंट में फतेहगढ़ सेंटर से भर्ती हुए थे. वे फिलहाल 10 राजपूत रेजिमेंट में जम्मू कश्मीर के डोडा में तैनात थे. जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों की तलाश के लिए भारतीय सेना ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी हुई और गुरुग्राम के लाल विकास राघव वीरगति को प्राप्त हो गए. उनके परिजनों को इसकी ख़बर आज सुबह 11 बजे दी गई और आज दोपहर को विकास राघव का पार्थिव शरीर उनके गांव में पहुंचा.

दो महीने बाद होने थी शादी : शहीद विकास राघव एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो कि अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. विकास राघव के परिवार में एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन भी हैं. वहीं विकास परिवार में सबसे छोटे थे, जिनकी शादी अभी दो महीने बाद होनी थी. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा तो गांव में मातम छा गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको आखिरी विदाई दी गई. विकास की कुर्बानी को ये देश कभी नहीं भूल पाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : छा गई विनेश फोगाट के गांव की छोरी, रेसलिंग चैंपियनशिप में नेहा सांगवान ने जीता गोल्ड मेडल

ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में फुंफकारने वाले कोबरा पर आई घनघोर आफ़त, गैस सिलेंडर में जा फंसा, जानिए आगे क्या हुआ ?

ये भी पढ़ें : "उपहार" ने बढ़ाई हरियाणा के मंत्री असीम गोयल की मुश्किल, चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.