पटना: बिहार में लगातार नदियों पर बन रहे पुल ध्वस्त हो रहे हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए सरकार पर तंज कसा और बधाई दी थी. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जो कल मधुबनी और सुपौल जिला को जोड़ने वाला पुल ध्वस्त हुआ है वह ग्रामीण कार्य विभाग का है. जिस विभाग के लंबे समय तक मंत्री तेजस्वी रहे हैं.
तेजस्वी पर विजय सिन्हा का हमला: विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह उनकी जिम्मेदारी नहीं थी कि वो अपने कार्यकाल में जब पुल बन रहा था तो उसका निरीक्षण करते. लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और आज पुल गिर गए हैं. पुल क्यों गिरा कैसे गिरा इसकी जांच की जा रहा है और जो भी दोषी होंगे वो बचेंगे नहीं.
"आज नेता प्रतिपक्ष के नाते सारी जिम्मेदारी सरकार पर डाल रहे हैं. क्या आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है. हम मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और टेक्निकल जांच भी करायी जाएगी."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
अश्विनी चौबे के बयान पर विजय सिन्हा का जवाब: विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि बीजेपी के कई नेता (अश्विनी चौबे) कह रहे है कि बीजेपी अपने दम पर बिहार में चुनावी मैदान के उतरे, इस पर उन्होंने कहा कि वो उनकी अपनी निजी राय हो सकती है. भाजपा की कहीं कोई इस तरह की मंशा नहीं है. केंद्र में पीएम मोदी हैं और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा है.
परिवारवाद पर विजय सिन्हा का हमला: उन्होंने आगे कहा कि नीतीश और पीएम मोदी दोनों मिलकर बिहार का विकास भी कर रहे हैं. जनता का भी भरोसा इन दोनों नेताओं पर है इसीलिए कोई कुछ कहे एनडीए एकजुट है. आगामी चुनाव भी हमलोग एकजुट होकर लड़ने वाले हैं और परिवारवाद के पोषक और भ्रष्टाचारी लोगों को धूल चटाने का काम करेंगे.
कहां-कहां गिरे पुल?: आपको बता दें कि पिछले नौ दिनों में बिहार में पांच पुल गिर चुके हैं. 18 जून को अररिया में निर्माणाधीन पुल गिरा था.सिवान में 22 जून को पुल गिरने का मामला सामने आया. 23 जून को मोतिहारी में पुल गिरा. किशनगंज में 27 जून को पुल गिरने की घटना सामने आई. वहीं, अब 28 जून को मधुबनी में भी पुल गिरने की घटना सामने आई है.
तेजस्वी का हमला: वहीं तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर पुलिस गिरने की घटनाओं पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, 'बधाई हो, बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे हैं.
यह भी पढ़ें-
अररिया के बाद अब सिवान में गिरा पुल, गंडक नदी पर ढह गया 30 फीट लंबा ब्रिज - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR