दुर्ग: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. इस बार सात मई को सात सीटों पर भीषण रण हैं. सूरज की बढ़ती तपिश के साथ दुर्ग लोकसभा सीट पर भी सियासी घमासान तेज है. बीजेपी की तरफ से विजय बघेल चुनावी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ राजेंद्र साहू इस सीट पर ताल ठोक रहे हैं.
लोकसभा के तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान: लोकसभा के तीसरे चरण में साथ सीटों पर मतदान है. जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर की सीटें शामिल हैं. इनमें दुर्ग लोकसभा सीट मौजूदा सांसद विजय बघेल के चुनाव लड़ने से हाई प्रोफाइल हो गया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने दो सीटें कोरबा और बस्तर पर जीत हासिल की थी.
दुर्ग लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें: दुर्ग लोकसभा सीट में दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ सीटें आती है.
"बीजेपी आलाकमान ने मुझ जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है. मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम यह सीट और भी बड़े अंतर से जीतेंगे. पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर ले जाने का जो संकल्प लिया है, इस संकल्प में लोग उनके साथ हैं. बीजेपी 370 का आंकड़ा पार कर जाएगी.": विजय बघेल, दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार
''मैं चाहूंगा मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताने और मुझे दुर्ग की जनता की सेवा करने का मौका देने के लिए आलाकमान को धन्यवाद. इस बार दुर्ग की जनता कांग्रेस को अपना समर्थन देगी": राजेंद्र साहू, दुर्ग से कांग्रेस के उम्मीदवार
साल 2019 के लोकसभा चुनाव का कैसा था परिणाम: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दुर्ग की सीट पर बीजेपी के विजय बघेल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने प्रतिमा चंद्राकर को हराया था. साल 2014 में इस सीट पर कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने जीत दर्ज की थी.
सोर्स: ANI