ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में विजय बघेल का जनसंपर्क, कांग्रेस पर बोला हमला, छत्तीसगढ़ में 11 सीटें जीतने का दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने भीषण गर्मी के बीच जनसंपर्क किया. इस दौरान विजय बघेल ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी 11 सीटें जीतकर इतिहास रचने वाली है.

Lok Sabha Election 2024
भीषण गर्मी में विजय बघेल का जनसंपर्क (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 3:23 PM IST

Updated : May 3, 2024, 4:50 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान 7 मई को होना है.इससे पहले प्रत्याशियों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी है.हर दल के प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं.दुर्ग लोकसभा सीट में भी बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने लोकसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है.उनके साथ बीजेपी के दिग्गज नेता और उनके समर्थक लोगों तक बीजेपी का संदेश पहुंचा रहे हैं.

भीषण गर्मी में जनसंपर्क : बीजेपी के सांसद प्रत्याशी विजय बघेल ने पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के साथ सेक्टर 4 मार्केट से जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत की. ये जनसंपर्क यात्रा सेक्टर 2 मार्केट से होते हुए आगे बढ़ी. इस दौरान विजय बघेल जहां-जहां गए वहां-वहां मौजूद समर्थकों ने उनकी आरती उतारी.इस दौरान विजय बघेल ने अपने समर्थकों से बीजेपी को एक बार फिर केंद्र की सत्ता तक पहुंचाने का आह्वान किया. सांसद विजय बघेल ने कहा कि निर्णायक, मजबूत और राष्ट्रहित को समर्पित फिर से मोदी सरकार बनाना है.

''पूरे देश में बीजेपी की लहर है. मोदी की गारंटी पर समाज के सभी वर्ग को भरोसा है. पूरे विधानसभा में जिस जोश के साथ लोग स्वागत कर रहे हैं,उसे देखकर यही लग रहा है कि बीजेपी दुर्ग लोकसभा प्रचंड मत से जीतेगी.''-विजय बघेल, बीजेपी प्रत्याशी

भूपेश बघेल पर साधा निशाना : विजय बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद सबसे बड़ा होता है. जिनके साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद होता है वो जीत हासिल करता है.कांग्रेस को जिस तरह से जनता ने छत्तीसगढ़ की सत्ता से जनता ने उतारा है,उसी तरह का हाल लोकसभा चुनाव में होगा. ग्यारह की ग्यारह सीटें जीतकर मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है.

प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को ललकार,कहा देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी, भ्रष्टाचार की स्कीम पीएम ही लेकर आए - Priyanka Gandhi Target PM Modi
दुर्ग में साहू समाज ने नकारा इसलिए कोरबा आकर लड़ रही चुनाव: दीपक बैज - Korba LOK SABHA ELECTION 2024
अगले 5 साल में कोरबा में ITI, माइनिंग कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय का दावा - SANKALP PATRA OF BJP

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान 7 मई को होना है.इससे पहले प्रत्याशियों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी है.हर दल के प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं.दुर्ग लोकसभा सीट में भी बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने लोकसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया है.उनके साथ बीजेपी के दिग्गज नेता और उनके समर्थक लोगों तक बीजेपी का संदेश पहुंचा रहे हैं.

भीषण गर्मी में जनसंपर्क : बीजेपी के सांसद प्रत्याशी विजय बघेल ने पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के साथ सेक्टर 4 मार्केट से जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत की. ये जनसंपर्क यात्रा सेक्टर 2 मार्केट से होते हुए आगे बढ़ी. इस दौरान विजय बघेल जहां-जहां गए वहां-वहां मौजूद समर्थकों ने उनकी आरती उतारी.इस दौरान विजय बघेल ने अपने समर्थकों से बीजेपी को एक बार फिर केंद्र की सत्ता तक पहुंचाने का आह्वान किया. सांसद विजय बघेल ने कहा कि निर्णायक, मजबूत और राष्ट्रहित को समर्पित फिर से मोदी सरकार बनाना है.

''पूरे देश में बीजेपी की लहर है. मोदी की गारंटी पर समाज के सभी वर्ग को भरोसा है. पूरे विधानसभा में जिस जोश के साथ लोग स्वागत कर रहे हैं,उसे देखकर यही लग रहा है कि बीजेपी दुर्ग लोकसभा प्रचंड मत से जीतेगी.''-विजय बघेल, बीजेपी प्रत्याशी

भूपेश बघेल पर साधा निशाना : विजय बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद सबसे बड़ा होता है. जिनके साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद होता है वो जीत हासिल करता है.कांग्रेस को जिस तरह से जनता ने छत्तीसगढ़ की सत्ता से जनता ने उतारा है,उसी तरह का हाल लोकसभा चुनाव में होगा. ग्यारह की ग्यारह सीटें जीतकर मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है.

प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को ललकार,कहा देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी, भ्रष्टाचार की स्कीम पीएम ही लेकर आए - Priyanka Gandhi Target PM Modi
दुर्ग में साहू समाज ने नकारा इसलिए कोरबा आकर लड़ रही चुनाव: दीपक बैज - Korba LOK SABHA ELECTION 2024
अगले 5 साल में कोरबा में ITI, माइनिंग कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय का दावा - SANKALP PATRA OF BJP
Last Updated : May 3, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.