दुर्ग: चुनाव के तीसरे चरण में दुर्ग लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है. दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद से विजय बघेल लगातार जनसंपर्क और सभाओं के माध्यम से जीत जनता के बीच पहुंचे रहे हैं. इसी कड़ी में विजय बघेल शहर के कोहका चांदनी चौक पर जनसंपर्क के लिए पहुंचे. विजय बघेल ने यहां खुद चाय की दुकान पर चाय बनाई लोगों को पिलाई भी. सांसद का नया अंदाज देखकर कार्यकर्ता और जनता दोनों खुश हो गए.
जब चायवाला बने विजय बघेल: चाय पर चर्चा के दौरान विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं और जनता को चाय बनाकर पिलाई और मोदी जी के दस सालों के काम की चर्चा की. विजय बघेल ने इस मौके पर जिले के विकास को लेकर भी लोोगं से बातचीत की. जैसे ही लोगों को विजय बघेल के आने की सूचना मिली लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. विजय बघेल ने सभी लोगों के साथ इलाके के विकास को लेकर बातचीत की. लोगों ने भी विजय बघेल को इलाके के विकास पर फीड बैक दिया.
''जब देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवा उत्थान एवं किसान सम्मान का नया अध्याय लिख रहा है. इस अध्याय को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आप सबकी है. देश और प्रदेश की उन्नति, प्रगति और मोदी सरकार बनाने का आह्वान आप सबसे है. मोदी जी का जो नारा है अबकी बार 400 पार उसे हमें पूरा करना है''.- विजय बघेल, बीजेपी प्रत्याशी, दुर्ग लोकसभा सीट
दुर्ग लोकसभा सीट का सियासी समीकरण: दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी ने विजय बघेल को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने इस बार दुर्ग सीट से अपने जमीनी कार्यकर्ता राजेंद्र साहू को टिकट दिया है. राजेंद्र साहू सालों से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं. दुर्ग लोकसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस बार ये सीट नाक का सवाल बन गई है.