ETV Bharat / state

विजिलेंस का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते पटवारी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार - Pauri Vigilance Team - PAURI VIGILANCE TEAM

विजिलेंस टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा है. पटवारी ने भूमि के सीमांकन और आख्या लगाने के लिए रिश्वत की मांग की थी.

Patwari arrested taking bribe
रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 10:44 AM IST

श्रीनगर: पौड़ी के अगरोडा में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक को विजिलेंस ने 15 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद पौडी में खलबली मची हुई है. खातेदार अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उसकी आख्या बनाने के लिए पटवारी के पास पहुंचा था, जहां राजस्व उपनिरीक्षक ने काम के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

सीमांकन और आख्या लगाने के लिए की रिश्वत की मांग: मामले में शिकायतकर्ता कहा गया कि जमीन सम्बंधी मामले को लेकर वो राजस्व विभाग में गया. राजस्व उपनिरीक्षक ने उनसे मामले की आख्या लगाने के संबंध में 15 हजार रुपये की मांग कर डाली. जिसके बाद पीड़ित द्वारा विजिलेंस में शिकायत की गई थी. जिस पर विजिलेंस द्वारा संबंधित अगरोड़ा के उपनिरीक्षक घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

डीएम ने विभागीय जांच के दिए निर्देश (Video- ETV Bharat)

डीएम ने दिए विभागीय जांच के निर्देश: दरअसल शिकायतकर्ता अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और आख्या बनाने के राजस्व उपनिरीक्षक से मिला था. जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक ने रिश्वत देने की मांग की. वहीं विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के घर पर छापेमारी कर चल अचल संपत्ति की जांच भी की. डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि विजिलेंस की जांच के बाद राजस्व निरीक्षक पर विभागीय जांच भी की जा रही है.

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जीरो टॉलरेंस की नीति को कई बार दोहरा चुके हैं. जिसके बाद विजिलेंस टीम भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. साथ ही विजिलेंस टीम कई भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, CRC में तैनात हेडमास्टर और टीचर को रिश्वत लेते किया अरेस्ट

श्रीनगर: पौड़ी के अगरोडा में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक को विजिलेंस ने 15 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद पौडी में खलबली मची हुई है. खातेदार अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उसकी आख्या बनाने के लिए पटवारी के पास पहुंचा था, जहां राजस्व उपनिरीक्षक ने काम के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

सीमांकन और आख्या लगाने के लिए की रिश्वत की मांग: मामले में शिकायतकर्ता कहा गया कि जमीन सम्बंधी मामले को लेकर वो राजस्व विभाग में गया. राजस्व उपनिरीक्षक ने उनसे मामले की आख्या लगाने के संबंध में 15 हजार रुपये की मांग कर डाली. जिसके बाद पीड़ित द्वारा विजिलेंस में शिकायत की गई थी. जिस पर विजिलेंस द्वारा संबंधित अगरोड़ा के उपनिरीक्षक घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

डीएम ने विभागीय जांच के दिए निर्देश (Video- ETV Bharat)

डीएम ने दिए विभागीय जांच के निर्देश: दरअसल शिकायतकर्ता अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और आख्या बनाने के राजस्व उपनिरीक्षक से मिला था. जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक ने रिश्वत देने की मांग की. वहीं विजिलेंस टीम ने आरोपी पटवारी के घर पर छापेमारी कर चल अचल संपत्ति की जांच भी की. डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि विजिलेंस की जांच के बाद राजस्व निरीक्षक पर विभागीय जांच भी की जा रही है.

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी जीरो टॉलरेंस की नीति को कई बार दोहरा चुके हैं. जिसके बाद विजिलेंस टीम भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. साथ ही विजिलेंस टीम कई भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, CRC में तैनात हेडमास्टर और टीचर को रिश्वत लेते किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.