देहरादूनः विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग के जेई परवेज आलम और उसके सहयोगी (बिचौलिया) आदित्य नौटियाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विजिलेंस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ कर रही है.
ये है मामला: पीड़ित की शिकायत पर आज सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परवेज आलम जेई विद्युत विभाग सब स्टेशन हरबर्टपुर देहरादून और उसके बिचौलिया आदित्य नौटियाल निवासी विकासनगर को पीड़ित से बिजली के कनेक्शन लगाने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा आरोपी के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है.
निदेशक सतर्कता की अपली: निदेशक सतर्कता वी मुरुगेशन ने बताया कि ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी द्वारा लोक कर्तव्य के निर्वहन में अनुचित लाभ के लिए अवैध रुपए (रिश्वत) की मांग करता है या उसके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1064 और व्हाट्सअप नंबर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ भागीदार बने.
ये भी पढ़ें CBI ने LIC के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया गिरफ्तार, बिल सेटलमेंट के लिए मांग रहा था रिश्वत