ETV Bharat / state

जलकल विभाग के जेई को 2 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा, बिल भुगतान पर मांगा था कमीशन - Vigilance caught JE

हापुड़ में एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका के जलकल विभाग के जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से नगर पालिका में हड़कंप मच गया.

हापुड़ में रिश्वत लेते जेई कुंवरपाल गिरफ्तार.
हापुड़ में रिश्वत लेते जेई कुंवरपाल गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 4:48 PM IST

हापुड़ में रिश्वत लेते जेई कुंवरपाल गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

हापुड़ : एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका के जलकल विभाग के जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से नगर पालिका में हड़कंप मच गया. एंटी करप्शन टीम आरोपी जेई को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली ले आई, जहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जेई ने दो लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत की गई थी. एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर जेई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

बता दें चौधरी सिक्योरिटी सर्विस एंड प्लेसमेंट का हापुड़ नगर पालिका में नलकूप संचालन का ठेका सितंबर माह तक है. फर्म के बिलों का भुगतान जलकल विभाग के जेई कुंवरपाल द्वारा सत्यापन किया जाता है, इसके बाद ही राशि बैंक खाते में जाती है. जुलाई तक का भुगतान शिकायतकर्ता की फर्म के खाते में आ गया था. आरोप है कि जेई कुंवरपाल ने शिकायतकर्ता को नगर पालिका स्थित आवास पर बुलाया और जुलाई तक के बिलों से प्राप्त भुगतान पर कमीशन के दो लाख तीस हजार रुपए की मांग की. ठेकेदार ने जब रिश्वत देने से लिए मना किया तो जेई ने बिलों के सत्यापन करने से मना कर दिया और ठेका निरस्त करने के साथ ही आगे कोई ठेका नहीं देने की धमकी दी.

पीड़ित पर लगातार जेई द्वारा पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहता था. इसके बाद पीड़ित ने मेरठ एंटी करप्शन से शिकायत की. शनिवार को मेरठ की एंटी करप्शन टीम हापुड़ नगर पालिका पहुंची और जाल बिछाकर जेई कुंवरपाल को दो लाख तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पालिका आवास से गिरफ्तार कर लिया. जेई को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन की टीम सिटी कोतवाली ले आई. जहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

यह भी पढ़ें : हापुड़ में तेंदुए की दहशत ; बच्चों का घरों ने निकलना हुआ बंद, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट दिल्ली की टीम तलाश में जुटी - Leopard scare in Hapur

हापुड़ में रिश्वत लेते जेई कुंवरपाल गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

हापुड़ : एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका के जलकल विभाग के जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से नगर पालिका में हड़कंप मच गया. एंटी करप्शन टीम आरोपी जेई को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली ले आई, जहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जेई ने दो लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत की गई थी. एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर जेई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

बता दें चौधरी सिक्योरिटी सर्विस एंड प्लेसमेंट का हापुड़ नगर पालिका में नलकूप संचालन का ठेका सितंबर माह तक है. फर्म के बिलों का भुगतान जलकल विभाग के जेई कुंवरपाल द्वारा सत्यापन किया जाता है, इसके बाद ही राशि बैंक खाते में जाती है. जुलाई तक का भुगतान शिकायतकर्ता की फर्म के खाते में आ गया था. आरोप है कि जेई कुंवरपाल ने शिकायतकर्ता को नगर पालिका स्थित आवास पर बुलाया और जुलाई तक के बिलों से प्राप्त भुगतान पर कमीशन के दो लाख तीस हजार रुपए की मांग की. ठेकेदार ने जब रिश्वत देने से लिए मना किया तो जेई ने बिलों के सत्यापन करने से मना कर दिया और ठेका निरस्त करने के साथ ही आगे कोई ठेका नहीं देने की धमकी दी.

पीड़ित पर लगातार जेई द्वारा पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहता था. इसके बाद पीड़ित ने मेरठ एंटी करप्शन से शिकायत की. शनिवार को मेरठ की एंटी करप्शन टीम हापुड़ नगर पालिका पहुंची और जाल बिछाकर जेई कुंवरपाल को दो लाख तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पालिका आवास से गिरफ्तार कर लिया. जेई को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन की टीम सिटी कोतवाली ले आई. जहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

यह भी पढ़ें : हापुड़ में तेंदुए की दहशत ; बच्चों का घरों ने निकलना हुआ बंद, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट दिल्ली की टीम तलाश में जुटी - Leopard scare in Hapur

Last Updated : Sep 7, 2024, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.