ETV Bharat / state

विदिशा सरकारी अस्पताल के गेट पर महिला की डिलीवरी, परिजन बोले 30 मिनट तक नहीं पूछा - Vidisha Delivery Hospital Gate - VIDISHA DELIVERY HOSPITAL GATE

विदिशा में सरकारी अस्पताल के गेट पर ही महिला की डिलीवरी हुई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं. जबकि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने इस तरह की घटना की जानकारी न होने की बात कही है. वहीं एक दूसरे मामले में बेतवा नदी में एक युवक का शव मिला.

VIDISHA DELIVERY HOSPITAL GATE
सरकारी अस्पताल के गेट पर हुई महिला की डिलीवरी (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 5:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 6:09 PM IST

विदिशा: जिले के लटेरी में करीब 25 वर्षीय महिला की डिलीवरी शासकीय अस्पताल के दरवाजे पर कराने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि करीब आधे घंटे तक जच्चा-बच्चा और हम परेशान होते रहे, लेकिन अस्पताल में कर्मचारी ने कोई देखभाल नहीं की.' जबकि मामले में मेडिकल ऑफिसर ने जानकारी न होने की बात कही.

परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप (ETV Bharat)

सरकारी अस्पताल के दरवाजे पर डिलीवरी

विदिशा जिले के लटेरी में एक परिवार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि महिली की डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर आए, करीब आधे घंटे तक उसकी देखभाल नहीं की गई. जिसके बाद सरकारी अस्पताल के दरवाजे पर महिला की डिलीवरी कराई गई. यह नजारा देखकर आसपास के काफी लोग शासकीय अस्पताल में जमा हो गए.' हालांकि मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद सरकारी अस्पताल के कर्मचारी हरकत में आए. जिसके बाद महिला और उसके बच्चे को अस्पताल के अंदर भर्ती कराया गया.

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बोले दोनों सुरक्षित

अस्पताल में अपने मरीज को लेकर आए परिजनों ने बताया कि 'स्टाफ की नर्स और महिला कर्मचारी डिलीवरी करने के लिए उनसे पैसों की मांग करती रहीं. हालांकि इस मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने यह कहा कि 'मुझे मामले की जानकारी नहीं है. ऐसी कोई शिकायत भी मेरे पास नहीं आई है. उन्होंने कहा फिलहाल मां और बच्चे दोनों सुरक्षित हैं.

YOUNG MAN DROWNED IN BETWA RIVER
बेतवा नदी में डूबा युवक (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सागर में दलदल सड़क से गर्भवती को ले जा रहे थे अस्पताल, बीच रास्ते में खाट पर ही हुई डिलेवरी

ल्यूकेमिया पेशेंट ने नॉर्मल डिलीवरी से दिया 2 बच्चों को जन्म, सरकारी डॉक्टर्स ने कहा दुर्लभ केस

बेतवा में डूबे युवक का मिला शव

इसी तरह एक दूसरे मामले में डूबने की घटना सामने आई है. बता दें विदिशा के गंजबासौदा में बेतवा नदी में एक व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद मिला. वह 15 सितंबर को मवेशी चराने के दौरान नदी में गिरा था. जिसके बाद होमगार्ड के जवान अपने स्तर पर खोज कर रहे थे. जहां सोमवार को एसडीआरएफ ने शव निकाला.

विदिशा: जिले के लटेरी में करीब 25 वर्षीय महिला की डिलीवरी शासकीय अस्पताल के दरवाजे पर कराने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि करीब आधे घंटे तक जच्चा-बच्चा और हम परेशान होते रहे, लेकिन अस्पताल में कर्मचारी ने कोई देखभाल नहीं की.' जबकि मामले में मेडिकल ऑफिसर ने जानकारी न होने की बात कही.

परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप (ETV Bharat)

सरकारी अस्पताल के दरवाजे पर डिलीवरी

विदिशा जिले के लटेरी में एक परिवार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का आरोप है कि महिली की डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर आए, करीब आधे घंटे तक उसकी देखभाल नहीं की गई. जिसके बाद सरकारी अस्पताल के दरवाजे पर महिला की डिलीवरी कराई गई. यह नजारा देखकर आसपास के काफी लोग शासकीय अस्पताल में जमा हो गए.' हालांकि मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद सरकारी अस्पताल के कर्मचारी हरकत में आए. जिसके बाद महिला और उसके बच्चे को अस्पताल के अंदर भर्ती कराया गया.

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बोले दोनों सुरक्षित

अस्पताल में अपने मरीज को लेकर आए परिजनों ने बताया कि 'स्टाफ की नर्स और महिला कर्मचारी डिलीवरी करने के लिए उनसे पैसों की मांग करती रहीं. हालांकि इस मामले को लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने यह कहा कि 'मुझे मामले की जानकारी नहीं है. ऐसी कोई शिकायत भी मेरे पास नहीं आई है. उन्होंने कहा फिलहाल मां और बच्चे दोनों सुरक्षित हैं.

YOUNG MAN DROWNED IN BETWA RIVER
बेतवा नदी में डूबा युवक (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सागर में दलदल सड़क से गर्भवती को ले जा रहे थे अस्पताल, बीच रास्ते में खाट पर ही हुई डिलेवरी

ल्यूकेमिया पेशेंट ने नॉर्मल डिलीवरी से दिया 2 बच्चों को जन्म, सरकारी डॉक्टर्स ने कहा दुर्लभ केस

बेतवा में डूबे युवक का मिला शव

इसी तरह एक दूसरे मामले में डूबने की घटना सामने आई है. बता दें विदिशा के गंजबासौदा में बेतवा नदी में एक व्यक्ति का शव 24 घंटे बाद मिला. वह 15 सितंबर को मवेशी चराने के दौरान नदी में गिरा था. जिसके बाद होमगार्ड के जवान अपने स्तर पर खोज कर रहे थे. जहां सोमवार को एसडीआरएफ ने शव निकाला.

Last Updated : Sep 16, 2024, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.