विदिशा। जिले के खामखेड़ा चौकी अंतर्गत छोटा पचमढ़ी वॉटरफॉल में सोमवार को भोपाल से 7 दोस्तों का एक ग्रुप घूमने आया था. इनमें से एक संभव चौधरी (19) पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया. दोस्तों द्वारा हरसंभव कोशिश की गई लेकिन वह डूब गया. गहरे पानी और अंधेरे की वजह से वह रात तक नहीं मिला. पुलिस को सूचना देने के बाद विदिशा की एसडीआरएफ होमगार्ड टीम ने मंगलवार को वाटरफॉल से मृतक के शव को निकाल कर पुलिस को सौंपा.
नहाने के दौरान पैर फिसलने से हादसा
घूमने आए सभी लड़के भोपाल के एक मेडिकल कॉलेज से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं. छोटा पचमढ़ी नाम से प्रसिद्ध वॉटरफॉल में नहाते समय पैर फिसलने से यह दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे के बाद रात हो जाने की वजह से संभव को ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि हादसे के बाद से बड़े सवाल भी खड़े हो रहे हैं इस तरह के जो वाटरफॉल या नदी के किनारे पर जहां पर लोग तैरने या नहाने जाते हैं, वहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं. जब कोई बड़ा हादसा होता है तो वहां पर नोटिस चस्पा कर देता है.
ये खबरें भी पढ़ें... हरदा में गंगा दशहरा पर हादसा, 2 भाइयों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत सोन नदी के बालू से खेल रहीं थी दो बच्चियां, पानी के तेज बहाव में जाने से हुई मौत |
लटेरी क्षेत्र में पति-पत्नी ने किया सुसाइड
विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र में पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया. दोनों 4 दिन पहले ही अपने मामा के यहां आए हुए थे. सुसाइड का कारण पता नहीं चला है. मृतक कमलेश जोशी व मृतका रुक्मणी जोशी ने 6 माह पहले लव मैरिज की थी. दोनों सिरोंज रहते थे. कमलेश जोशी अपनी पत्नी रुक्मणी को सद्गुरु अस्पताल दिखाने के लिए आया था और अपने मामा के यहां रह रहा था. सोमवार रात को 10 बजे दोनों ने सुसाइड कर लिया. एसडीओपी अजय मिश्रा ने बताया कि दोनों का मौत का कारण आपसी लड़ाई बताई जा रही है.