विदिशा। वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओ की बस पर आतंकवादी हमले के बाद देश भर के हिंदू संगठन आक्रोशित हैं, जगह-जगह आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं विदिशा के माधवगंज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और आतंकवाद विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं की मांग है कि वैष्णो देवी जा रहे 10 श्रद्धालुओं की हत्या करने वाले आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह हत्या पाकिस्तान पोषित विधर्मियों का कुचक्र है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सेना को खुली छूट देनी चाहिए, जिससे हमारे जवान आतंक का सफाया कर सकें.
पाकिस्तान द्वारा चलाया जा रहा कुचक्र
विदिशा के माधवगंज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आंतंकवाद के पुलता दहन में दोनों संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहें. विश्व हिंदू परिषद विदिशा विभाग के विभाग मंत्री मलखान सिंह ठाकुर ने कहा, '' जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा पोषित इस्लामिक आतंkवादियों ने 9 जून को वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर हमला किया. हमले में 10 श्रद्धालु मारे गए. पाकिस्तान द्वारा यह कुचक्र चलाया जा रहा है. आज पूरे देश के हिन्दूओं में आक्रोश है. हमने भी अपना विरोध जताने के लिए आतंकवाद का पुतला दहन किया.''
यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश पहुंची रियासी हमले की आग, हिंदू संगठनों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का जलाया पुतला नहीं थम रहा नीट रिजल्ट का विवाद, जबलपुर में सड़कों पर उतरा ABVP, सीबीआई जांच की मांग |
आर्मी को खुली छूट मिलनी चाहिए
विश्व हिंदू परिषद के सह विभाग मंत्री चन्द्रभान सिंह बघेल ने कहा, '' देश मे बार-बार जो आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं वो समाप्त होनी चाहिए, कड़े से कड़ा कानून बनाना चाहिए और आर्मी को खुली छूट मिलनी चाहिए जिससे आंतकियों का सफाया हो सके.''