ETV Bharat / state

विदिशा जिले में बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, गोताखोरों ने शव निकाले - vidisha Two youths drowning betwa

विदिशा जिले में बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों ने दोनों के शव नदी से बरामद कर लिए हैं. ये हादसा गंजबासौदा में हुआ.

vidisha Two youths drowning betwa
बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 3:02 PM IST

विदिशा। भीषण गर्मी के बीच लोग नदी-तालाबों में ठंडक लेने के लिए जाते हैं. इस दौरान असावधानी के कारण हादसा हो जाता है. बेतवा नदी में भी बड़ी संख्या में लोग तैरने जाते हैं. तैराकी कम जानने के कारण लोग गहराई में चले जाते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं. कुछ लोग तैरना नहीं जानते, फिर भी नदी में स्नान करने गहराई तक चले जाते हैं. एक बार फिर बेतवा नदी में हादसा हो गया.

बेतवा नदी के नोलकी घाट पर हादसा

विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा की बेतवा नदी नोलकी घाट पर ये हादसा हुआ. नदी में डूबने से मरने वालों के नाम कमलेश रघुवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी शिवनगर एवं भोलाराम जोशी उम्र 25 वर्ष बासौदा हैं. दोनों की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैं. एसडीओपी मनोज मिश्रा ने बताया "दो लोग बेतवा नदी में नहाने गए थे. संभवतः उन्हें तैरना नहीं आता था. इसके बाद भी दोनों युवक नदी में उतर गए. गहराई में जाने के कारण दोनों पानी में डूब गए."

ये खबरें भी पढ़ें...

उमरिया में सोन नदी के चकदेही घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, तालाब पर नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत

घाट पर रखे कपड़ों से मिली जानकारी

बताया जाता है कि दोनों युवक परिजनों को बताए बगैर नोलकी घाट पर नहाने पहुंचे. दोनों युवक नदी में डूब गए लेकिन इस दौरान उन्हें डूबते किसी नहीं देखा. इसके बाद पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि घाट पर कुछ सामान व कपड़े रखे हैं. लेकिन कोई व्यक्ति यहां नहीं है. कुछ देर बाद किसी व्यक्ति ने बताया कि यहां दो युवक नहाने आए थे. पुलिस ने वहां मोबाइल फोन तो पहचान की. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को नदी में सर्चिंग के लिए उतारा. गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद कर लिए.

विदिशा। भीषण गर्मी के बीच लोग नदी-तालाबों में ठंडक लेने के लिए जाते हैं. इस दौरान असावधानी के कारण हादसा हो जाता है. बेतवा नदी में भी बड़ी संख्या में लोग तैरने जाते हैं. तैराकी कम जानने के कारण लोग गहराई में चले जाते हैं और हादसे के शिकार हो जाते हैं. कुछ लोग तैरना नहीं जानते, फिर भी नदी में स्नान करने गहराई तक चले जाते हैं. एक बार फिर बेतवा नदी में हादसा हो गया.

बेतवा नदी के नोलकी घाट पर हादसा

विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा की बेतवा नदी नोलकी घाट पर ये हादसा हुआ. नदी में डूबने से मरने वालों के नाम कमलेश रघुवंशी उम्र 45 वर्ष निवासी शिवनगर एवं भोलाराम जोशी उम्र 25 वर्ष बासौदा हैं. दोनों की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैं. एसडीओपी मनोज मिश्रा ने बताया "दो लोग बेतवा नदी में नहाने गए थे. संभवतः उन्हें तैरना नहीं आता था. इसके बाद भी दोनों युवक नदी में उतर गए. गहराई में जाने के कारण दोनों पानी में डूब गए."

ये खबरें भी पढ़ें...

उमरिया में सोन नदी के चकदेही घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे 4 युवाओं की डूबने से मौत

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, तालाब पर नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत

घाट पर रखे कपड़ों से मिली जानकारी

बताया जाता है कि दोनों युवक परिजनों को बताए बगैर नोलकी घाट पर नहाने पहुंचे. दोनों युवक नदी में डूब गए लेकिन इस दौरान उन्हें डूबते किसी नहीं देखा. इसके बाद पुलिस को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि घाट पर कुछ सामान व कपड़े रखे हैं. लेकिन कोई व्यक्ति यहां नहीं है. कुछ देर बाद किसी व्यक्ति ने बताया कि यहां दो युवक नहाने आए थे. पुलिस ने वहां मोबाइल फोन तो पहचान की. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को नदी में सर्चिंग के लिए उतारा. गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद कर लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.