ETV Bharat / state

विदिशा में सहरिया आदिवासियों ने किया वन विभाग की कार्रवाई का विरोध, बोले- जमीन ही हमारी जिंदगी - TRIBAL PROTEST IN VIDISHA

आदिवासियों ने क्षेत्रीय नेताओं के साथ मिलकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की वन विभाग की कार्रवाई रोकने की मांग

vidisha news
आदिवासी परिवारों ने सौंपा ज्ञापन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 2:02 PM IST

विदिशा: जिले की मेहंदीपुर गांव में बसे सहरिया आदिवासी परिवार वन विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें जमीन पर खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया गया है. आरोप है कि अब वहां पर तार फेंसिंग करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस के कई नेताओं ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर जिला कलेक्टर से कार्रवाई रोकने की मांग की है.

आदिवासियों के साथ सरासर अन्याय

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष, मोहित रघुवंशी ने कहा, " प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आदिवासियों को सुविधाएं देने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन आदिवासियों के घर उजाड़ने पर तुला हुआ है. यह सरासर अन्याय है. हमने कलेक्टर से कार्रवाई को रोकने और जमीन के पट्टे दिलाने की मांग की है."

कलेक्टर ऑफिस के बाहर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

ये जमीन ही हमारी जिंदगी, अब हम कहां जाएंगे?

कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुभाष बोहत समेत कई नेताओं ने मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई का विरोध किया है. पीड़ित संजू ने कहा, " हमारे बच्चे और हमारे परिवार के लोग यहीं पर रहे रहे हैं. ये जमीन ही हमारी जिंदगी है. लेकिन हमारी फसल को बर्बाद कर दिया गया है. अब हम कहां जाएंगे?"

जिला कलेक्टर, रोशन कुमार सिंह यादव ने कहा, " आज एक ज्ञापन प्राप्त होने की जानकारी मिली है. उसका उचित रूप से परीक्षण करके उस पर जो भी कार्रवाई अगर हमारे यहां से लंबित या वन विभाग से लंबित होगी तो उस पर विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी."

विदिशा: जिले की मेहंदीपुर गांव में बसे सहरिया आदिवासी परिवार वन विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें जमीन पर खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया गया है. आरोप है कि अब वहां पर तार फेंसिंग करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस के कई नेताओं ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर जिला कलेक्टर से कार्रवाई रोकने की मांग की है.

आदिवासियों के साथ सरासर अन्याय

कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष, मोहित रघुवंशी ने कहा, " प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आदिवासियों को सुविधाएं देने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन आदिवासियों के घर उजाड़ने पर तुला हुआ है. यह सरासर अन्याय है. हमने कलेक्टर से कार्रवाई को रोकने और जमीन के पट्टे दिलाने की मांग की है."

कलेक्टर ऑफिस के बाहर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

ये जमीन ही हमारी जिंदगी, अब हम कहां जाएंगे?

कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुभाष बोहत समेत कई नेताओं ने मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई का विरोध किया है. पीड़ित संजू ने कहा, " हमारे बच्चे और हमारे परिवार के लोग यहीं पर रहे रहे हैं. ये जमीन ही हमारी जिंदगी है. लेकिन हमारी फसल को बर्बाद कर दिया गया है. अब हम कहां जाएंगे?"

जिला कलेक्टर, रोशन कुमार सिंह यादव ने कहा, " आज एक ज्ञापन प्राप्त होने की जानकारी मिली है. उसका उचित रूप से परीक्षण करके उस पर जो भी कार्रवाई अगर हमारे यहां से लंबित या वन विभाग से लंबित होगी तो उस पर विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.