विदिशा: जिले की मेहंदीपुर गांव में बसे सहरिया आदिवासी परिवार वन विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें जमीन पर खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया गया है. आरोप है कि अब वहां पर तार फेंसिंग करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस के कई नेताओं ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर जिला कलेक्टर से कार्रवाई रोकने की मांग की है.
आदिवासियों के साथ सरासर अन्याय
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष, मोहित रघुवंशी ने कहा, " प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आदिवासियों को सुविधाएं देने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन आदिवासियों के घर उजाड़ने पर तुला हुआ है. यह सरासर अन्याय है. हमने कलेक्टर से कार्रवाई को रोकने और जमीन के पट्टे दिलाने की मांग की है."
ये जमीन ही हमारी जिंदगी, अब हम कहां जाएंगे?
कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुभाष बोहत समेत कई नेताओं ने मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई का विरोध किया है. पीड़ित संजू ने कहा, " हमारे बच्चे और हमारे परिवार के लोग यहीं पर रहे रहे हैं. ये जमीन ही हमारी जिंदगी है. लेकिन हमारी फसल को बर्बाद कर दिया गया है. अब हम कहां जाएंगे?"
- जौरा विधायक पंकज उपाध्याय के बिगड़े बोल, 'हाथ ठेला वालों के काटे चालान तो तोड़ दूंगा हाथ'
- सिंधिया की टेरिटरी में किसका अतिक्रमण? जीतू पटवारी क्यों बोले- जिंदा हो तो जिंदा नजर आओ
जिला कलेक्टर, रोशन कुमार सिंह यादव ने कहा, " आज एक ज्ञापन प्राप्त होने की जानकारी मिली है. उसका उचित रूप से परीक्षण करके उस पर जो भी कार्रवाई अगर हमारे यहां से लंबित या वन विभाग से लंबित होगी तो उस पर विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी."