विदिशा. सोमवार 12 अगस्त को सावन के अवसर पर जगह-जगह कावड़ यात्राएं निकाली जा रही थी. इसी दौरान गंजबासौदा तहसील की कावड़ा यात्रा में ये बड़ा हादसा हो गया. बासौदा बेहलोट बायपास से उदयपुर नीलकंठ मंदिर जा रही कावड़ यात्रा में ऑटो पर 3 बच्चे बैठे थे, जिसमें स्टील पाइप से बंधा झंडा हाईटेंशन लाइन को छू गया. इससे ऑटो में बैठे 3 बच्चों को जोरदार झटका लगा और वे बुरी तरह झुलस गए. घटना के बाद बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद ठीक व्यवस्था न होने पर बच्चों को विदिशा रेफर किया गया.
करंट लगने से गिरा बच्चा, आंतें आईं बाहर
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक पाई गई, जिसके बाद सिविल सर्जन ने उसे अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि बासौदा निवासी एक बच्चा बिजली के झटके से नीचे गिरा और स्टील पाइप उसके पेट के अंदर घुस गई. इससे उसकी आंतें बाहर आ गईं. इसी बच्चे का विदिशा के अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चे की हालत नाजुक है और डॉक्टर्स की टीम उसपर नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें : विदिशा के लटेरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र खस्ताहाल, किराये के जर्जर भवनों में नौनिहालों का भविष्य |
इस घटना पर विदिशा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन शिशिर रघुवंशी ने कहा, '' बासौदा में करंट लगने की घटना के बाद कुछ बच्चों को यहां लाया गया. इसनें से एक बच्चा करंट लगने के बाद नीचे गिरा, जिससे उसे पेट में रॉड या लकड़ी जैसी कोई चीज घुस गई, इससे उसकी आंतें बाहर आ गईं. बच्चे को हालत नाजुक होने पर रेफर किया गया है.''