ETV Bharat / state

विदिशा जिला अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर व स्टाफ नर्स के बीच विवाद की ये है जड़ - Vidisha District Hospital hungama - VIDISHA DISTRICT HOSPITAL HUNGAMA

विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ के बीच विवाद हो गया. दरअसल, स्टाफ नर्स का आरोप है कि डॉक्टर क्लीनिक पर मरीजों को देखकर यहां भर्ती करते हैं और उनसे इनका स्पेशल ट्रीटमेंट करने का दबाव बनाते हैं.

Vidisha District Hospital hungama
विदिशा जिला अस्पताल में हंगामा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 1:09 PM IST

विदिशा जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ के बीच विवाद (ETV BHARAT)

विदिशा। सोमवार शाम को जिला अस्पताल में आकस्मिक वार्ड में उस समय हंगामा हो गया, जब राउंड पर पहुंचे डॉ.राजकुमार वर्मा द्वारा नर्सिंग स्टाफ से एक मरीज को लेकर अलग से देखरेख करने के संबंध में निर्देश दिए गए. नर्सिंग स्टाफ ने इसका विरोध करते हुए काम बंद कर दिया. नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि डॉ.राजकुमार वर्मा क्लीनिक पर मरीज देखने के बाद इलाज जिला अस्पताल में करने के लिए भर्ती करते हैं. साथ ही नर्सिंग स्टाफ से उनकी देखरेख अलग से करने को कहते हैं.

Vidisha District Hospital hungama
डॉक्टर व स्टाफ नर्स के बीच विवाद (ETV BHARAT)

अपने मरीजों का स्पेशल ट्रीटमेंट करने की शिकायत

ट्रामा सेंटर के ऑब्जरवेशन कक्ष में जहां मरीज को महज 3 से 4 घंटे के लिए आपात स्थिति में रखा जाता है, वहां डॉक्टर के मरीजों को 2-3 दिन भर्ती रखा जाता है. इसी बात को लेकर और पिछले कई दिनों से नर्सिंग स्टाफ में रोष पनप रहा था. नर्सों ने डॉ.राजकुमार वर्मा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की लिखित शिकायत सिविल सर्जन से की है. इस घटनाक्रम की सूचना देने के 2 घंटे बाद भी सिविल सर्जन डॉ.शिरीष रघुवंशी जिला अस्पताल नहीं पहुंचे. नर्सों का हंगामा देख डॉ.राजकुमार वर्मा भी जिला अस्पताल से चले गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा जिला अस्पताल में मरीजों के लिए पेयजल नहीं, मेडिकल स्टाफ के लिए बाहर से आते हैं कैंपर

विदिशा जिला अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, प्रबंधन पर लगाए आरोप

सिविल सर्जन बोले- डॉक्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई

नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि राजकुमार वर्मा साहित कई अन्य डॉक्टर भी इसी प्रकार से निजी क्लीनिक पर मरीजों को देखकर जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कर इलाज करते हैं. उनका स्पेशल ट्रीटमेंट करने को कहते हैं. वही मरीज भी इस मामले में नर्सिंग स्टाफ पर भी हावी होते हैं. डॉ.वर्मा के इशारे पर ही मरीज के परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन पर इलाज न होने की शिकायत दर्ज करवाई है. जब हंगामा हुआ तो डॉक्टर वर्मा के साथ-साथ मरीज का परिजन भी अस्पताल से भाग खड़े हुए. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी का कहना है "अस्पताल में डॉ.राजकुमार वर्मा और नर्सिंग स्टाफ का विवाद हुआ है. इसकी शिकायत मेरे पास आई है. डॉ.राजकुमार वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

विदिशा जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ के बीच विवाद (ETV BHARAT)

विदिशा। सोमवार शाम को जिला अस्पताल में आकस्मिक वार्ड में उस समय हंगामा हो गया, जब राउंड पर पहुंचे डॉ.राजकुमार वर्मा द्वारा नर्सिंग स्टाफ से एक मरीज को लेकर अलग से देखरेख करने के संबंध में निर्देश दिए गए. नर्सिंग स्टाफ ने इसका विरोध करते हुए काम बंद कर दिया. नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि डॉ.राजकुमार वर्मा क्लीनिक पर मरीज देखने के बाद इलाज जिला अस्पताल में करने के लिए भर्ती करते हैं. साथ ही नर्सिंग स्टाफ से उनकी देखरेख अलग से करने को कहते हैं.

Vidisha District Hospital hungama
डॉक्टर व स्टाफ नर्स के बीच विवाद (ETV BHARAT)

अपने मरीजों का स्पेशल ट्रीटमेंट करने की शिकायत

ट्रामा सेंटर के ऑब्जरवेशन कक्ष में जहां मरीज को महज 3 से 4 घंटे के लिए आपात स्थिति में रखा जाता है, वहां डॉक्टर के मरीजों को 2-3 दिन भर्ती रखा जाता है. इसी बात को लेकर और पिछले कई दिनों से नर्सिंग स्टाफ में रोष पनप रहा था. नर्सों ने डॉ.राजकुमार वर्मा द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की लिखित शिकायत सिविल सर्जन से की है. इस घटनाक्रम की सूचना देने के 2 घंटे बाद भी सिविल सर्जन डॉ.शिरीष रघुवंशी जिला अस्पताल नहीं पहुंचे. नर्सों का हंगामा देख डॉ.राजकुमार वर्मा भी जिला अस्पताल से चले गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा जिला अस्पताल में मरीजों के लिए पेयजल नहीं, मेडिकल स्टाफ के लिए बाहर से आते हैं कैंपर

विदिशा जिला अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, प्रबंधन पर लगाए आरोप

सिविल सर्जन बोले- डॉक्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई

नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि राजकुमार वर्मा साहित कई अन्य डॉक्टर भी इसी प्रकार से निजी क्लीनिक पर मरीजों को देखकर जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती कर इलाज करते हैं. उनका स्पेशल ट्रीटमेंट करने को कहते हैं. वही मरीज भी इस मामले में नर्सिंग स्टाफ पर भी हावी होते हैं. डॉ.वर्मा के इशारे पर ही मरीज के परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन पर इलाज न होने की शिकायत दर्ज करवाई है. जब हंगामा हुआ तो डॉक्टर वर्मा के साथ-साथ मरीज का परिजन भी अस्पताल से भाग खड़े हुए. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी का कहना है "अस्पताल में डॉ.राजकुमार वर्मा और नर्सिंग स्टाफ का विवाद हुआ है. इसकी शिकायत मेरे पास आई है. डॉ.राजकुमार वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.