विदिशा। बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ शुक्रवार को विदिशा पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के उन कार्यकर्ताओं के निवास पर भी पहुंचे जिनका कुछ समय पहले देहांत हुआ है. अटारी खेजड़ा, बागरी, अहमदपुर रोड के अलावा अन्य जगहों पर भी पहुंचे. इसके साथ ही जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल हुए.
'मतदाताओं का अपमान नहीं करना चाहिए'
कांग्रेस के विदिशा लोकसभा प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने विदिशा में एक प्रेसवार्ता कर भाजपा पर आरोप लगाए थे कि धनबल, बाहुबल के इस्तेमाल कर फर्जी वोटिंग कराई गई थी. इन आरोपों पर बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि "मतदाताओं का अपमान किसी को नहीं करना चाहिए. अगर धन दिया है तो जनता ने दिया है. बहनों ने 10 - 10 रुपए दिए हम क्या करें. बच्चियों ने गुल्लक दी. चुनाव लड़े तो चुनाव आयोग की जो सीमा है उसी सीमा के अंदर. बल भी दिया तो जनता ने ही दिया. जहां जाते थे जनता इकट्ठी होती थी और बल आपने विदिशा में उस दिन रोड शो में भी देखा. धन भी जनता ने दिया, बल भी जनता ने दिया और वोट भी जनता ने दिए."
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए पूर्व सीएम पर गंभीर आरोप, बोले-अटलजी और शिवराज में जमीन आसमान का अंतर |
'वोटिंग के दौरान धनबल, बाहुबल का इस्तेमाल'
विदिशा लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने आरोप लगाए थे कि "भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी वह रहे तो प्रशासन का दुरुपयोग करते देखा. सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करते देखा. एक सबसे बड़ी बात यह है कि फर्जी मतदान किस तरह योजनाबद्ध तरीके से किया यह पहली बार स्वयं मैंने पोलिंग बूथ पर जाकर देखा. एक आदमी 20-20 वोट डाल रहा है ऐसा पोलिंग बूथ पर होते हुए देखा."