ETV Bharat / state

विदिशा में स्कूली छात्रा से हैवानियत, डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती, आरोपियों में 80 साल का बुजुर्ग भी - vidisha girl brutally assaulted - VIDISHA GIRL BRUTALLY ASSAULTED

विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र में 5 लोगों ने 13 साल की बालिका के साथ हैवानियत की. आरोपियों में एक बुजुर्ग 80 साल का भी है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है. बालिका गर्भवती हो गई. उसे प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

vidisha girl brutally assaulted
डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़ित छात्रा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 3:48 PM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज तहसील के अंतर्गत पथरिया थाना क्षेत्र में 13 साल की लड़की के साथ 5 लोगों ने दुष्कर्म किया. लड़की स्कूल के लिए निकली थी. रास्ते में 5 लोगों ने उसे रोका और अपने साथ ले गए. इसके बाद पांचों ने हैवानियत की. इसी साल के जून माह में किशोरी जब 6 माह के गर्भ से थी तो परिवार को इसके बारे में जानकारी लगी. इस मामले की परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.

एसडीओपी मनीष राज (ETV BHARAT)

सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपी गिरफ्तार

मामला गंभीर देखकर पुलिस ने 3 आरोपियों अंसार, पन्नालाल, परसादी लाल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी बाबूलाल और घनश्याम फरार चल रहे थे. करीब एक माह पहले बाबूलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में गुरुवार देर रात किशोरी को प्रसव पीड़ा होने पर विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब पुलिस ने पांचवें आरोपी घनश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह स्कूल के लिए जा रही थी. इसी दौरान उसके साथ हैवानियत की गई.

ALSO READ:

रतलाम में महिला को गैंगरेप के बाद पीट-पीटकर की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमा लेगी वापस दुष्कर्म पीड़िता, बताई झकझोर देने वाली आपबीती

गर्भवती होने पर परिजनों को पता लगा

पीड़िता ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान वह कुछ सामान लेने के लिए एक दुकान पर रुकी. इसी दौरान आरोपियों ने हाथ पड़कर उसे दुकान के अंदर खींच लिया. इसके बाद पांच लोगों ने हैवानियत की. इस मामले में एसडीओपी मनीष राज का कहना है "दुष्कर्म के 6 माह बाद पीड़िता थाने में शिकायत करने आई थी. विभिन्न धाराओं के साथ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी लगी है. पांचवें आरोपी को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है."

विदिशा। जिले के सिरोंज तहसील के अंतर्गत पथरिया थाना क्षेत्र में 13 साल की लड़की के साथ 5 लोगों ने दुष्कर्म किया. लड़की स्कूल के लिए निकली थी. रास्ते में 5 लोगों ने उसे रोका और अपने साथ ले गए. इसके बाद पांचों ने हैवानियत की. इसी साल के जून माह में किशोरी जब 6 माह के गर्भ से थी तो परिवार को इसके बारे में जानकारी लगी. इस मामले की परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.

एसडीओपी मनीष राज (ETV BHARAT)

सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपी गिरफ्तार

मामला गंभीर देखकर पुलिस ने 3 आरोपियों अंसार, पन्नालाल, परसादी लाल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, आरोपी बाबूलाल और घनश्याम फरार चल रहे थे. करीब एक माह पहले बाबूलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में गुरुवार देर रात किशोरी को प्रसव पीड़ा होने पर विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब पुलिस ने पांचवें आरोपी घनश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह स्कूल के लिए जा रही थी. इसी दौरान उसके साथ हैवानियत की गई.

ALSO READ:

रतलाम में महिला को गैंगरेप के बाद पीट-पीटकर की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमा लेगी वापस दुष्कर्म पीड़िता, बताई झकझोर देने वाली आपबीती

गर्भवती होने पर परिजनों को पता लगा

पीड़िता ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान वह कुछ सामान लेने के लिए एक दुकान पर रुकी. इसी दौरान आरोपियों ने हाथ पड़कर उसे दुकान के अंदर खींच लिया. इसके बाद पांच लोगों ने हैवानियत की. इस मामले में एसडीओपी मनीष राज का कहना है "दुष्कर्म के 6 माह बाद पीड़िता थाने में शिकायत करने आई थी. विभिन्न धाराओं के साथ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. अब बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी लगी है. पांचवें आरोपी को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.