विदिशा/मुरैना। एमपी के विदिशा जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे थे. रास्तें में चार पहिया वाहन से टक्कर लगने से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले को प्रकरण में लेकर जांच कर रही है.
मजदूरी करने जा रहे थे तीनों
विदिशा के बूढी बागरोद और कस्बा बागरोद के बीच एक भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. बाइक पर तीन लोग, 30 वर्षीय इलियास कुरैशी, 25 वर्षीय जूसूफ कुरैशी और उस्मान सवार थे. तीनों राहतगढ़ से बागरोद मंडी में मजदूरी करने जा रहे थे. रास्ते में पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार इलियास कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रुप से घायल युसुफ को त्योदा हास्पिटल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं तीसरा साथी उस्मान गंभीर रूप से घायल है. उसे त्योदा अस्पताल में भर्ती किया गया था. बताया गया कि गंभीर हालत के चलते उसे भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
मारुती ने मारी टक्कर
घटना के वक्त पीछे पीछे चल रहे मजदूर साथी इस्लाम ने बताया कि "हम राहतगढ़ से गल्ला मंड़ी मजदूरी के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मारुति कार से इनका एक्सीडेंट हो गया. हम भी इनके पीछे ही आ रहे थे. एक्सीडेंट के बाद हमने उनको उठाया और अस्पताल ले आए, जहां डाक्टर ने एक को मृतक घोषित कर दिया". थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी ने बताया कि "एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, घायल को विदिशा रेफर किया गया लेकिन सूचना मिली की रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. पुलिस मामलें को प्रकरण में लेकर जांच कर रही है".
ये भी पढ़े: बोरवेल हादसे में CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, जनपद CEO और पीएचई SDO को किया निलंबित जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना, ट्रैक्टर ने दो स्कूली छात्रों को रौंदा, मौके पर मौत |
मुरैना में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
वहीं दूसरे मामले में मुरैना में आष्टा-कन्नौद राजमार्ग स्थित कुसमानिया के पास सियाघाट पर रविवार दोपहर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पर पलट गया. घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 100 प्रभारी बाबूखान ने बताया कि "रविवार दोपहर में सियाघाट पर एक ट्रक पलटने की सूचना मिलने पर सिपाही माखनसिंह राठौर के साथ मौके पर पहुंचे. बताया गया कि ऑटो रिक्शा कुसमानिया की ओर जा रहा था. उसी दौरान आष्टा से कन्नौद की ओर आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया. हादसे में रिक्शे के परखच्चे उड़ गए. ऑटो चालक भी घायल हो गया. जिसे डायल 100 से तत्काल कन्नौद अस्पताल ले जाया गया, जहाँ घायल का प्राथमिक उपचार जारी है".