रायसेन। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रदेश की दो बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर गई हैं. गुरुवार को अपने चुनावी अभियान के दौरान जनसंपर्क करने रायसेन शहर पहुंचे विदिशा-संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने रायसेन कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्त्ताओं को संबोधित कर हौसलाअफजाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रताप भानु शर्मा के साथ मौजूद थे. प्रताप भानु शर्मा ने कई सवालों के जवाब देते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
दो बार सांसद रह चुके हैं प्रताप भानु शर्मा
प्रताप भानु शर्मा सातवीं और आठवीं संसदीय चुनाव में विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. जिन्होंने बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले विदिशा संसदीय क्षेत्र में सेंध लगाते हुए कांग्रेस को जीत दिलाई थी. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एक हाई प्रोफाइल सीट कहीं जाने वाली विदिशा संसदीय क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान के विरोध में प्रताप भानु शर्मा को मैदान में उतारा है.
'180 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी बीजेपी'
ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार हमारे इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा. भाजपा 180 सीट से ज्यादा नहीं जीतेगी. जिन-जिन राज्यों में पहले बीजेपी को पूर्ण बहुमत था वहां सीटें इनकी घट कर आएंगी. दक्षिण भारत में इनका कोई वजूद नहीं है इस आधार पर हमने जो आकलन किया है वह 170,180 के आसपास आता है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और कांग्रेस को 150 से अधिक सीटें मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी को टक्कर दे चुके हैं पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, अब चेले शिवराज की बारी |
'चंदे का धंधा वह बखूबी करते हैं'
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान संसदीय क्षेत्र में घूम-घूमकर चंदा लेने के सवाल का जवाब देते हुए प्रताप भानु शर्मा ने कहा कि देखिए चंदे का धंधा तो वह बहुत बखूबी तौर पर कर लेते हैं. हम तो सहयोग राशि मांग रहे हैं. एक नोट एक वोट, हम चंदा नहीं मांग रहे. अब यदि वह चंदा अभियान दिखाने के लिए कर रहे हैं तो लोगों को मालूम है कि उनके पास कितना धन है. 18 साल के मुख्यमंत्री का कार्यकाल, 13 से 14 साल के सांसद के रूप में एक उपलब्धि तो बता दें रायसेन के लिए, एक उपलब्धि तो बता दें खातेगांव, बुधनी,इछावर के लिए. उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रताप भानु शर्मा जीतेगा.