विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने गुम हुए 86 मोबाइलों को बरामद करते हुए उनके मालिकों को सौंप दिया है. ऐसा नहीं है कि पुलिस ने पहली बार इस तरह का कार्य किया हो. इसके पहले भी पुलिस चोरी या गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है. इस साल में पुलिस ने अब तक कुल 206 मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये बताई गई है. साथ ही पुलिस उन सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को दे भी चुकी है.
पुलिस ने असली मालिकों को लौटाए 86 मोबाइल
विदिशा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को लगातार मोबाइल गुम होने के आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे. जिन पर कार्रवाई करते हुये पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल विदिशा को गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए निर्देशित किया था. साइबर सेल की कड़ी मेहनत के बाद इस टीम ने कुल 86 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 14 लाख रुपये है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइल फोन के मालिकों को उनके गुम हुए फोन वापस लौटा दिए. विदिशा जिले के अलावा भोपाल, अशोकनगर, सागर, रायसेन जिले से भी मोबाइलों के मालिक अपने-अपने फोन लेने आए थे.
मोबाइल मालिकों ने पुलिस को कहा धन्यवाद
इस दौरान मोबाइल धारकों ने विदिशा पुलिस को धन्यवाद दिया. आपको बता दें कि इसके पहले विदिशा पुलिस द्वारा 120 मोबाइल पकड़े गए थे. जिनकी कीमती 15 लाख रुपए बताई गई थी. इस प्रकार विदिशा पुलिस द्वारा एक वर्ष में कुल 206 मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये है. इन सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा जा चुका है. एक मोबाइल मालिक ने बताया कि मेरे यहां रंगई में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी आए थे. इसी कार्यक्रम के दौरान मैंने एक व्यक्ति को फोटो खींचने के लिए अपना फोन दिया था, जो कि मेरा मोबाइल लेकर भीड में गायब हो गया था, जिसके बाद मैंने थाना सिविल लाईन में शिकायत की थी, मुझे मोबाइल मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी. इस दौरान व्यक्ति ने पुलिस को धन्यवाद कहा.
ये भी पढ़ें: विदिशा में चेकिंग के दौरान मिले गहने व नगदी, रसीद दिखाने के बाद भी जब्ती से भड़के व्यापारी जन्मदिन मनाया और हो गई मौत, फिर परिवार के लोगों ने कर दिया देहदान |
वहीं इस मामले पर एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि ''आज हमने 86 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे हैं इनकी कुल कीमत लगभग 14 लाख रुपए है. हमने विदिशा के अलावा कई जिलों से ये फोन बरामद किए हैं और आज हमने एसपी ऑफिस पर एक छोटा सा कार्यक्रम करते हुए सभी को ये मोबाइल हैंडओवर किए हैं. इसके पहले भी हम दो बार इसी तरह फोन बरामद कर चुके हैं. पहली बार हमने लगभग 50 मोबाइल फिर दूसरी बार 70 मोबाइल और इस बार 86 मोबाइल बरामद किए हैं. लगभग एक साल के अंतराल में हमने 206 मोबाइल अभी तक हैंडओवर किए हैं जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है''.