ETV Bharat / state

सीरोंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 Arrested for Illegal Weapons - 4 ARRESTED FOR ILLEGAL WEAPONS

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त है. मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर दिया है. जिसके चलते दीपाना खेड़ा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं.

VIDISHA POLICE ARRESTED 4 CRIMINALS
पुलिस की बड़ी कार्रवाई सीरोंज में पकड़े गए चार आरोपी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 11:16 AM IST

पुलिस की बड़ी कार्रवाई सीरोंज में पकड़े गए चार आरोपी

विदिशा। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में दीपना खेड़ा पुलिस को अवैध हथियार के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. सभी आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी विदिशा प्रशांत चौबे ने थाना सिरोंज में प्रेसवार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी.

आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टा बरामद

दीपाना खेड़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. स्थाई वारंटी बादशाह मियां (40) को ग्राम बमोरी साला खेरी टपरा के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं ग्राम बमोरी शाला में नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति द्वारा देसी कट्टा बेचने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मुजाहिद को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना दीपना खेड़ा में अलग-अलग धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.

यहां पढ़ें...

भिंड में हो रही थी अवैध हथियारों की डिलीवरी, पुलिस ने फेल किए मंसूबे, हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, 4 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी

इस दौरान आरोपी गोविंद (32) इकोदिया थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर और आरोपी अंधेर सिंह (51) निवासी ग्राम गीला रोपा थाना बहादुरपुर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी गोविंद के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं अंधेर सिंह के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई है. कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक अनुज प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सुल्तान पटेल, प्रधान आरक्षक दीपक सेंगर, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक ओवैस खान, आरक्षक अमित खेवरिया, साइबर सेल कर्मी वीरेन्द्र पाल एवं पी आर पवन जैन की महत्पूर्ण भूमिका रही.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई सीरोंज में पकड़े गए चार आरोपी

विदिशा। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में दीपना खेड़ा पुलिस को अवैध हथियार के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. सभी आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी विदिशा प्रशांत चौबे ने थाना सिरोंज में प्रेसवार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी.

आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टा बरामद

दीपाना खेड़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. स्थाई वारंटी बादशाह मियां (40) को ग्राम बमोरी साला खेरी टपरा के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं ग्राम बमोरी शाला में नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति द्वारा देसी कट्टा बेचने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मुजाहिद को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना दीपना खेड़ा में अलग-अलग धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.

यहां पढ़ें...

भिंड में हो रही थी अवैध हथियारों की डिलीवरी, पुलिस ने फेल किए मंसूबे, हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, 4 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी

इस दौरान आरोपी गोविंद (32) इकोदिया थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर और आरोपी अंधेर सिंह (51) निवासी ग्राम गीला रोपा थाना बहादुरपुर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी गोविंद के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. वहीं अंधेर सिंह के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई है. कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक अनुज प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सुल्तान पटेल, प्रधान आरक्षक दीपक सेंगर, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक ओवैस खान, आरक्षक अमित खेवरिया, साइबर सेल कर्मी वीरेन्द्र पाल एवं पी आर पवन जैन की महत्पूर्ण भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.