विदिशा। कथावाचक प्रदीप मिश्रा भोपाल सागर हाईवे बाईपास पर एक निजी कॉलोनी में शिव महापुराण की कथा करने पहुंचे हैं. कथा 7 दिनों तक चलेगी. कथा में पहले ही दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. विदिशा के आसपास के जिलों से भी पुलिस को बुलाया गया है. किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पूरी कथा के दौरान चौबीसों घंटे दो एंबुलेंस और डॉक्टरों को तैनात किया गया है.
प्रदीप मिश्रा है शिव महापुराण कथा के कथावचक
विदिशा में प्रसिद्ध कचावक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा हो रही है. कथा भोपाल-सागर हाईवे बाइपास के पास एक निजी कॉलोनी में हो रही है. 7 दिन की शिव महापुराण कथा 30 जून से 6 जुलाई तक चलेगी. राधा-रानी विवाद के बाद कथावचक प्रदीप मिश्रा की यह पहली कथा है. हालांकि शुरुआत में लोगों ने इस कथा का विरोध किया लेकिन प्रदीप मिश्रा के मांफी मांगने के बाद लोगों ने विरोध खत्म कर दिया था. महापुराण में पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गई. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. विदिशा जिले की पुलिस के अलावा आस पास के जिलों की फोर्स को बुलाया गया है.
सुरक्षा का भारी इंतजाम
भारी भीड़ के बीच किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई. इसके अलावा किसी भी मेडिकल इमरेंजी में से निपटने के लिए नर्सिंग स्टॉफ और डॉक्टरों की टीम के साथ दो एंबुलेंस को तैनात किया गया है. हालांकि ऑटो चालक इस अवसर का फायदा उठाते हुए विदिशा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक लाने के लिए एक सवारी का 150 रुपये से 200 रुपये तक वसूल रहे हैं. कथा के पहले दिन हुई तेज बारिश में भी श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डगमगाई और भीगते हुए ही पंडाल में बैठ कर कथा सुनी.