विदिशा। पुलिस की तानाशाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने कार्रवाई की है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिसकर्मी सुनील दुबे को लाइन अटैच किया गया है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक सक्रिय हुए. मामले के अनुसार कोतवाली थाने के अंदर कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. घटना 8 मार्च की बताई जा रही है.
आदतन अपराधी की शिकायत करने पहुंचा फरियादी
फरियादी नाना के बाग निवासी छगन बंजारी अपने परिवार के साथ मोहल्ले में ही रहने वाले गगन नामक आदतन अपराधी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. छगन का कहना है कि बाहर से एक पुलिसकर्मी आया, जो नशे में धुत था और सीधे हमारे बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हमारे साथ भी मारपीट की गई. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर फरियादी के साथ ही मारपीट करेगी तो अपराधी कैसे डरेंगे. कैसे फरियादी अपनी शिकायत लेकर बिना डर के पुलिस के पास पहुंचेंगे.
वीडियो देखकर एसपी ने की कार्रवाई, जांच के आदेश
इस मामले में विदिशा सीएसपी राजेश तिवारी का कहना है "वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. प्रारंभिक रूप से जो पुलिसकर्मी मारपीट करता दिखाई दे रहा है, उसे लाइन अटैच किया गया है. मामले की विभागीय जांच की जा रही है. अन्य कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी."