ETV Bharat / state

पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री में लगी आग, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की पत्नी पहुंची घटनास्थल, 5 करोड़ का नुकसान - Vidisha former MLA factory fire - VIDISHA FORMER MLA FACTORY FIRE

पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री में बुधवार की दोपहर आग लग गई. आग की सूचना पूर्व विधायक को दी गई तो उस समय वे दिल्ली से लौट रहे थे और ट्रेन में थे. इसके बाद उन्होंने विधायक और प्रशासन को घटना की जानकारी दी. मौके पर साधना सिंह भी घटनास्थल पर पहुंची.

FORMER MLA SHASHANK FACTORY FIRE
पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 9:40 PM IST

विदिशा। पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री में आग लग गई. घटना बुधवार की सुबह की है, जिस समय फैक्ट्री में आग लगी. उस समय पूर्व विधायक दिल्ली से लौट रहे थे. सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और दोपहर तक आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

पूर्व विधायक के फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ो का हुआ नुकसान (ETV Bharat)

साधना सिंह पहुंची घटनास्थल

आग लगने की सूचना जब पूर्व विधायक शशांक भार्गव को दी गई तो वे ट्रेन में थे और दिल्ली से वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि जब उनको अपने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली तो वे तुरंत विधायक मुकेश टंडन और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही तत्काल विधायक मुकेश टंडन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, इसकी सूचना जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को मिली तो वे भी घटनास्थल पर पहुंचीं.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में IOCL के स्टोरेज में भीषण आग, लपटें उठते देख फैली दहशत, करोड़ों का माल राख

BJP नेता की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 10 किमी दूर से दिखाई दे रहा धुएं का गुबार

5 करोड़ का नुकसान

प्रशासन और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू किया गया. जब पूर्व विधायक शशांक भार्गव विदिशा पहुंचे तो उन्होंने आग बुझाने में मदद करने के लिए प्रशासन और कर्मचारियों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि 40 साल में धीरे-धीरे समय के साथ इतनी बड़ी फैक्ट्री खड़ी की थी. इस घटना में करीब 5 करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन सही आकलन इंजीनियर और बीमा कंपनी के लोग ही आकर करेंगे.

विदिशा। पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री में आग लग गई. घटना बुधवार की सुबह की है, जिस समय फैक्ट्री में आग लगी. उस समय पूर्व विधायक दिल्ली से लौट रहे थे. सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और दोपहर तक आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

पूर्व विधायक के फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ो का हुआ नुकसान (ETV Bharat)

साधना सिंह पहुंची घटनास्थल

आग लगने की सूचना जब पूर्व विधायक शशांक भार्गव को दी गई तो वे ट्रेन में थे और दिल्ली से वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि जब उनको अपने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली तो वे तुरंत विधायक मुकेश टंडन और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही तत्काल विधायक मुकेश टंडन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, इसकी सूचना जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को मिली तो वे भी घटनास्थल पर पहुंचीं.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में IOCL के स्टोरेज में भीषण आग, लपटें उठते देख फैली दहशत, करोड़ों का माल राख

BJP नेता की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 10 किमी दूर से दिखाई दे रहा धुएं का गुबार

5 करोड़ का नुकसान

प्रशासन और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू किया गया. जब पूर्व विधायक शशांक भार्गव विदिशा पहुंचे तो उन्होंने आग बुझाने में मदद करने के लिए प्रशासन और कर्मचारियों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि 40 साल में धीरे-धीरे समय के साथ इतनी बड़ी फैक्ट्री खड़ी की थी. इस घटना में करीब 5 करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन सही आकलन इंजीनियर और बीमा कंपनी के लोग ही आकर करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.