ETV Bharat / state

दावा: यहां मंदिर का निर्माण कार्य देखने रोजाना आते हैं 'हनुमान जी'! भक्त हैरान - Miracle in Vidisha Hanuman Temple - MIRACLE IN VIDISHA HANUMAN TEMPLE

विदिशा की बेतवा नदी के किनारे एक पूर्व मुखी अति प्राचीन हनुमान मंदिर में शिखर बनाने का कार्य चल रहा है. लोगों का मानना है कि जब से मंदिर का कार्य शुरू हुआ है तब से यहां रोज एक बंदर बैठकर मंदिर का निर्माण कार्य देखता रहता है.

Miracle in Vidisha Hanuman Temple
विदिशा में मंदिर का निर्माण कार्य देखने रोजाना आते हैं 'हनुमान जी' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 7:24 AM IST

विदिशा में अद्भुत चमत्कार, मंदिर का निर्माण कार्य देखने रोजाना आते हैं 'हनुमान जी' (Etv Bharat)

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में बेतवा नदी के किनारे राम घाट पर एक प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है. बीते कई दिनों से इस मंदिर में एक चमत्कार देखने को मिल रहा है. चमत्कार यह है कि इस मंदिर के शिखर का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है. जब से यह कार्य शुरू हुआ है तब से यहां एक बंदर आ जाता है और जब तक काम चलता है तब तक वह बंदर यहीं बैठकर मंदिर का निर्माण कार्य देखता रहता है. इस दौरान वह न किसी को नुकसान पहुंचाता है न कोई विघ्न डालता है. शिखर का निर्माण कर रहे ठेकेदार और श्रद्धालु इसे हनुमान जी का स्वरूप मानकर चमत्कार के रूप में देख रहे हैं.

Miracle in Vidisha Hanuman Temple
विदिशा में मंदिर का निर्माण कार्य देखने रोजाना आते हैं 'हनुमान जी' (etv bharat)

हनुमान जी के रूप में बंदर करता है देखभाल

विदिशा की बेतवा नदी के किनारे रामघाट पर पूर्व मुखी अति प्राचीन हनुमान मंदिर में शिखर नहीं है, सिर्फ मंदिर ही बना हुआ है. इसलिए शिखर बनाने का कार्य किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जब से कार्य शुरू हुआ है तब से ही ये बंदर भगवान हनुमान के इस कार्य की देखभाल कर रहा है. मंगलवार के दिन यहां दर्शन के लिए आए श्रद्धालु खेमचंद रैकवार ने बताया कि ''इस प्राचीन मंदिर में शिखर नहीं थी. कई सालों पुराना मंदिर है. शिखर बनाने का काम चल रहा है और यहां पर एक बंदर भी कई दिनों से आ रहा है. वह यहां की देखरेख करता रहता है और यहां के मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं और प्रसाद चढ़ाकर बब्बा महाराज का आशीर्वाद लेते हैं.''

ये भी पढ़ें:

मदर्स डे पर विशेष: विदिशा का श्री हरि वृद्धाश्रम, बुजुर्गों पर मां की ममता बरसा रही हैं इंदिरा

विदिशा जिले में बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, गोताखोरों ने शव निकाले

यहां काम कर रहे देवराज ठेकेदार का कहना है कि ''इस मंदिर में शिखर बनाने का काम सभी के सहयोग से किया जा रहा है. इस मंदिर के कार्य को पूरा करने में थोड़ा टाइम लग जाएगा. प्राचीन मंदिर है. 35 वर्ष से बिना शिखर का ऐसा ही था. किसी ने शिखर का सोचा ही नहीं था. इसके बाद हमने सोचा और बना रहे हैं. यहां एक बंदर भी बहुत दिनों से है. ऐसा लग रहा है जैसे देखरेख कर रहा है. न जाने कितने दिनों से है. हम लोग जब से यहां काम कर रहे हैं. तब से यह बंदर यहीं देखा है. भगता भी नहीं है, यहीं रहता है.''

विदिशा में अद्भुत चमत्कार, मंदिर का निर्माण कार्य देखने रोजाना आते हैं 'हनुमान जी' (Etv Bharat)

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में बेतवा नदी के किनारे राम घाट पर एक प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है. बीते कई दिनों से इस मंदिर में एक चमत्कार देखने को मिल रहा है. चमत्कार यह है कि इस मंदिर के शिखर का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है. जब से यह कार्य शुरू हुआ है तब से यहां एक बंदर आ जाता है और जब तक काम चलता है तब तक वह बंदर यहीं बैठकर मंदिर का निर्माण कार्य देखता रहता है. इस दौरान वह न किसी को नुकसान पहुंचाता है न कोई विघ्न डालता है. शिखर का निर्माण कर रहे ठेकेदार और श्रद्धालु इसे हनुमान जी का स्वरूप मानकर चमत्कार के रूप में देख रहे हैं.

Miracle in Vidisha Hanuman Temple
विदिशा में मंदिर का निर्माण कार्य देखने रोजाना आते हैं 'हनुमान जी' (etv bharat)

हनुमान जी के रूप में बंदर करता है देखभाल

विदिशा की बेतवा नदी के किनारे रामघाट पर पूर्व मुखी अति प्राचीन हनुमान मंदिर में शिखर नहीं है, सिर्फ मंदिर ही बना हुआ है. इसलिए शिखर बनाने का कार्य किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जब से कार्य शुरू हुआ है तब से ही ये बंदर भगवान हनुमान के इस कार्य की देखभाल कर रहा है. मंगलवार के दिन यहां दर्शन के लिए आए श्रद्धालु खेमचंद रैकवार ने बताया कि ''इस प्राचीन मंदिर में शिखर नहीं थी. कई सालों पुराना मंदिर है. शिखर बनाने का काम चल रहा है और यहां पर एक बंदर भी कई दिनों से आ रहा है. वह यहां की देखरेख करता रहता है और यहां के मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आते हैं और प्रसाद चढ़ाकर बब्बा महाराज का आशीर्वाद लेते हैं.''

ये भी पढ़ें:

मदर्स डे पर विशेष: विदिशा का श्री हरि वृद्धाश्रम, बुजुर्गों पर मां की ममता बरसा रही हैं इंदिरा

विदिशा जिले में बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, गोताखोरों ने शव निकाले

यहां काम कर रहे देवराज ठेकेदार का कहना है कि ''इस मंदिर में शिखर बनाने का काम सभी के सहयोग से किया जा रहा है. इस मंदिर के कार्य को पूरा करने में थोड़ा टाइम लग जाएगा. प्राचीन मंदिर है. 35 वर्ष से बिना शिखर का ऐसा ही था. किसी ने शिखर का सोचा ही नहीं था. इसके बाद हमने सोचा और बना रहे हैं. यहां एक बंदर भी बहुत दिनों से है. ऐसा लग रहा है जैसे देखरेख कर रहा है. न जाने कितने दिनों से है. हम लोग जब से यहां काम कर रहे हैं. तब से यह बंदर यहीं देखा है. भगता भी नहीं है, यहीं रहता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.