ETV Bharat / state

विदिशा में खूनी संघर्ष, जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो देख रह जाएंगे भौचक्के - Vidisha Land Dispute Fighting Group - VIDISHA LAND DISPUTE FIGHTING GROUP

विदिशा के नटेरन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई लोग लहुलूहान हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

VIDISHA LAND DISPUTE FIGHTING GROUP
जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 6:42 PM IST

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और लात घूंसे चले. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खेत पर महिला और पुरुष एक दूसरे को लाठी डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

विदिशा में जमीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष (ETV Bharat)

जमीनी विवाद में हुई मारपीट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने मंगलवार को बताया कि "नटेरन थाना क्षेत्र में दो दिन पहले जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे. एक पक्ष जमीन पर पट्टा होने के बाद कब्जे का प्रयास कर रहा था. इस दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया है."

यहां पढ़ें...

रिश्तों पर भारी पड़ी जमीन! भतीजों ने घूमने निकले बुजुर्ग चाचा पर किया लाठी-डंडों से हमला, बुरी तरह घायल

सतना में जमीन विवाद में छोटा भाई बना हैवान, बड़े भाई को दी ऐसी मौत कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पट्टे की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों के लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट करने सहित बलवा करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं, एक पक्ष के कुछ लोग ज्यादा घायल हुए हैं. मेडिकल के आधार पर धाराओं में इजाफा किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और लात घूंसे चले. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खेत पर महिला और पुरुष एक दूसरे को लाठी डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

विदिशा में जमीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष (ETV Bharat)

जमीनी विवाद में हुई मारपीट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने मंगलवार को बताया कि "नटेरन थाना क्षेत्र में दो दिन पहले जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे. एक पक्ष जमीन पर पट्टा होने के बाद कब्जे का प्रयास कर रहा था. इस दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर हमला बोल दिया. दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया है."

यहां पढ़ें...

रिश्तों पर भारी पड़ी जमीन! भतीजों ने घूमने निकले बुजुर्ग चाचा पर किया लाठी-डंडों से हमला, बुरी तरह घायल

सतना में जमीन विवाद में छोटा भाई बना हैवान, बड़े भाई को दी ऐसी मौत कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पट्टे की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों के लोगों के बयानों के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट करने सहित बलवा करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं, एक पक्ष के कुछ लोग ज्यादा घायल हुए हैं. मेडिकल के आधार पर धाराओं में इजाफा किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.