विदिशा: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विदिशा पहुंचे. केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं. विदिशा की जनता ने मामा शिवराज का धूमधाम से स्वागत किया. इस दौरान शिवराज सिंह जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. बता दें कि केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह लगभग 10 बजे भोपाल से ट्रेन में बैठकर गंजबासौदा पहुंचे. यहां गंजबासौदा स्टेशन से पूर्व सीएम शिवराज का मानस भवन तक रोड शो निकाला गया. जहां उन्होंने जनता का अभिवादन किया.
सुषमा स्वराज की मूर्ति का किया अनावरण
गंजबसौदा के मानस भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को शिवराज सिंह ने सम्बोधित किया. इसके बाद वे गंजबासौदा से कार में सवार होकर विदिशा पहुंचे. जहां आयोजित लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की मूर्ति का अनावरण किया. लखपति दीदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बहनों को लखपति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. देश भर में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है. जिसमें 1 करोड़ बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं."
यहां पढ़ें... एमपी की 3 महिलाएं बनी पीएम मोदी की खास मेहमान, एक सबसे युवा सरपंच तो दो ने किया है ये कमाल नए तेवर के शिवराज सिंह का पुराना अंदाज, काफिला रुकवाकर ली चाय की चुस्की, पान भी खाया |
लखपति दीदी कार्यक्रम को शिवराज ने किया संबोधित
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "हम किसी दीदी को गरीब नहीं रहने देंगे. यदि वह काम करना चाहे तो हर दीदी लखपति बनेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज दीदियों का टर्नओवर ही करीब 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच चुका है, जो भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बड़ा योगदान होगा." कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्राही बहनों को लाभान्वित योजना की राशि वितरित की गई. इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठन और पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया. जो करीब 2 घंटे तक चलता रहा. कार्यक्रम के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विभागों के जिलेभर के अधिकारियों की देर रात तक बैठक ली और विदिशा जिले में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी ली.