ETV Bharat / state

विदिशा के हॉस्टल में छात्राएं एक के बाद एक हुईं बेहोश, देखें ऐसा क्या हो रहा था वहां - hostel warden beat students

विदिशा जिले के छात्रावास में अधीक्षिका पर बच्चियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं. पिटाई के बाद एक छात्रा बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए शमशाबाद रेफर किया गया. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 सदस्य दल गठित कर तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये हैं.

HOSTEL WARDEN BEAT STUDENTS
वार्डन की पिटाई से छात्राएं हुईं बेहोश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 12:20 PM IST

विदिशा: जिले के नटेरन तहसील के अंतर्गत पिपलधार कन्या छात्रावास में कक्षा 6 की 6 छात्राओं के साथ अधीक्षिका द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. उनमें से एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे शमशाबाद रेफर किया गया, यहां उसका इलाज चल रहा है. मारपीट की जानकारी लगने के बाद पीपलधार और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाली बच्चियों के पालक छात्रावास पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए. उन्होंने अधीक्षिका पर सख्त कार्रवाई करने और उन्हें यहां से हटाए जाने तक अपनी बच्चियों को छात्रावास ना भेजने की बात कही हैं.

छात्रावास में बच्चियों की पिटाई (ETV Bharat)

छात्राओं के शरीर पर चोटों के निशान
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. इस घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नटेरन राकेश सेन ने संकुल के प्रभारी प्राचार्य को छात्रावास भेजा. मारपीट की घटना को कुछ हद तक सही पाया. अधीक्षिका के बयान के अनुसार, ''उन्होंने पढ़ाई न करने वाली छात्रों को मामूली थप्पड़ मारे हैं.'' वहीं छात्रावास में मौजूद पीड़ित छात्राओं ने अपने शरीर पर लगे लाठियों के निशान दिखाएं. जिससे अधीक्षिका के बयान गलत साबित हो रहे हैं.

Also Read:

छात्राओं के कपड़े उतरवाने वाली टीचर लाइन अटैच, बड़ा कबूलनामा, जांच के समय मैं अकेली नहीं थी

8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता, टीचर ने गर्म प्रेस से जलाया हाथ, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

टीचर से बदला लेने छात्र ने क्रॉस कर दी हर लिमिट, जुर्म की कहानी जान उड़ जाएंगे होश

छात्रा का बीपी हुआ था लो
इस घटना के बाद पीपलधार नटेरन और विदिशा जिला मुख्यालय पर यह मुद्दा घूमता रहा. मंगलवार देर शाम को जिला शिक्षा अधिकारी ने इस घटना को लेकर तीन सदस्यीय दल गठित किया है, जो 3 दिन में जवाब दाखिल करेंगे. वहीं नटेरन के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने भी इस घटनाक्रम को लेकर अपनी बात रखी और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल के बारे में जानकारी दी. वह खुद भी छात्रावास पहुंचकर मामले की जांच करेंगे. बताया गया जिस छात्रा को शमशाबाद रेफर किया गया था उसका बीपी लो हुआ था.

जांच को लेकर तीन सदस्यीय दल गठित
नटेरन विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश सेन का कहना है कि, ''मंगलवार 11 बजे मेरे संज्ञान में मामला आया था कि वार्डन द्वारा पढ़ाई को लेकर बच्चियों के साथ मारपीट की गई थी. मैंने पीपलधार संकुल के प्राचार्य को हॉस्टल भेजा था, जहां पता जला कि 6 से बच्चियों के साथ मारपीट की गई है. मामले की जांच को लेकर दल गठित किया गया है.''

विदिशा: जिले के नटेरन तहसील के अंतर्गत पिपलधार कन्या छात्रावास में कक्षा 6 की 6 छात्राओं के साथ अधीक्षिका द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. उनमें से एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे शमशाबाद रेफर किया गया, यहां उसका इलाज चल रहा है. मारपीट की जानकारी लगने के बाद पीपलधार और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाली बच्चियों के पालक छात्रावास पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए. उन्होंने अधीक्षिका पर सख्त कार्रवाई करने और उन्हें यहां से हटाए जाने तक अपनी बच्चियों को छात्रावास ना भेजने की बात कही हैं.

छात्रावास में बच्चियों की पिटाई (ETV Bharat)

छात्राओं के शरीर पर चोटों के निशान
घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. इस घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नटेरन राकेश सेन ने संकुल के प्रभारी प्राचार्य को छात्रावास भेजा. मारपीट की घटना को कुछ हद तक सही पाया. अधीक्षिका के बयान के अनुसार, ''उन्होंने पढ़ाई न करने वाली छात्रों को मामूली थप्पड़ मारे हैं.'' वहीं छात्रावास में मौजूद पीड़ित छात्राओं ने अपने शरीर पर लगे लाठियों के निशान दिखाएं. जिससे अधीक्षिका के बयान गलत साबित हो रहे हैं.

Also Read:

छात्राओं के कपड़े उतरवाने वाली टीचर लाइन अटैच, बड़ा कबूलनामा, जांच के समय मैं अकेली नहीं थी

8 साल के मासूम से रूह कांपने वाली क्रूरता, टीचर ने गर्म प्रेस से जलाया हाथ, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

टीचर से बदला लेने छात्र ने क्रॉस कर दी हर लिमिट, जुर्म की कहानी जान उड़ जाएंगे होश

छात्रा का बीपी हुआ था लो
इस घटना के बाद पीपलधार नटेरन और विदिशा जिला मुख्यालय पर यह मुद्दा घूमता रहा. मंगलवार देर शाम को जिला शिक्षा अधिकारी ने इस घटना को लेकर तीन सदस्यीय दल गठित किया है, जो 3 दिन में जवाब दाखिल करेंगे. वहीं नटेरन के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने भी इस घटनाक्रम को लेकर अपनी बात रखी और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल के बारे में जानकारी दी. वह खुद भी छात्रावास पहुंचकर मामले की जांच करेंगे. बताया गया जिस छात्रा को शमशाबाद रेफर किया गया था उसका बीपी लो हुआ था.

जांच को लेकर तीन सदस्यीय दल गठित
नटेरन विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश सेन का कहना है कि, ''मंगलवार 11 बजे मेरे संज्ञान में मामला आया था कि वार्डन द्वारा पढ़ाई को लेकर बच्चियों के साथ मारपीट की गई थी. मैंने पीपलधार संकुल के प्राचार्य को हॉस्टल भेजा था, जहां पता जला कि 6 से बच्चियों के साथ मारपीट की गई है. मामले की जांच को लेकर दल गठित किया गया है.''

Last Updated : Aug 7, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.