विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में रविवार को लोग उस वक्त दहशत में आ गए जब पेढ़ी चौराहा स्थित एक चाय की दुकान में आग बढ़क गई. दुकान में रखे घरेलू गैस सिलेंडर के अचानक आग पकड़ने से दुकान संचालक संजय वालेचा का चेहरा आग में झुलस गया, जिसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
रविवार शाम चाय की दुकान पर चाय बनाते समय ये हादसा हुआ. आग लगने की सूचना लगते ही वहां भगदड़ मच गई. आसपास के लोगों ने सबसे पहले आग में झुलसे दुकान संचालक संजय वालेचा को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे. साथ ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. लोगों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत यह रही कि आग से गैस सिलेंडर फटा नहीं , नहीं तो पेढ़ी चौराहा पर बड़ी घटना हो सकती थी.
पटवारी ने किया दुकान का मुआयना
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि चाय बनाते समय गैस सिलेंडर से गैस लीक हुई और गैस ने आग पकड़ ली. आनन फानन में फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग को बुझाया गया. आग में झुलसे दुकान संचालक संजय बलेचा का स्थानीय जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है. साथ ही स्थानीय पटवारी ने मौके पर जाकर चाय की दुकान का मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: विदिशा पुलिस ने मालिकों को लौटाए 14 लाख के 86 मोबाइल, एक साल में पुलिस ने बरादम किए हैं 206 फोन विदिशा में चेकिंग के दौरान मिले गहने व नगदी, रसीद दिखाने के बाद भी जब्ती से भड़के व्यापारी |
पटवारी ने घटना को लेकर कहा, ' मुझे स्थानीय तहसीलदार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि पेढ़ी चौराहा पर किसी दुकान में आग लगी है और मौका मुआयना किया गया है जो भी नुकसान हुआ है उसकी मदद करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.' वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने कहा, ' गैस लीक होने के कारण आग लगी थी, जिसमें एक व्यक्ति का चेहरा झुलस गया है. उन्हे भर्ती कर लिया गया है.'