ETV Bharat / state

जुगाड़ की बुलेट से तपती धूप में सबको मिल रही सांस, युवक के यूनिक बुलेट ने भीषण गर्मी में नहीं सूखने दिए पेड़ - Vidisha Man Watering Trees Bullet

विदिशा के एक शख्स ने पेड़ों को बचाने की मुहिम छेड़ी है. तपती धूप में भी ये शख्स पौधों और वृक्षों को बचाने और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दे रहा है. पर्यावरण प्रेमी असीम शर्मा जुगाड़ से बनाई हुई अपनी बाइक पर पानी की टंकी रखकर रोजाना पेड़ों को पानी देने निकल पड़ते हैं.

VIDISHA MAN WATERING TREES BULLET
विदिशा के पर्यावरण प्रेमी असीम शर्मा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 9:48 AM IST

Updated : May 11, 2024, 12:21 PM IST

बुलेट की अनूठी जुगाड़ से तपती धूप में पौधों को मिलता है पानी (ETV BHARAT)

विदिशा। ये हैं विदिशा के असीम शर्मा, पेड़ सूख न जाए इसलिए भीषण गर्मी की तपती दोपहर में यह पेड़ों में पानी दे रहे हैं, वो भी अपनी बुलेट से. जिसे उन्होंने जुगाड़ से बनाया है. बुलेट बाइक पर उन्होंने पानी का टैंकर और उसमें पानी की एक बड़ी और 4 छोटी टंकी फिट करवा ली है. यहां तक की सरकार के हिस्से के पेड़ों में भी यही पानी दे रहे हैं. उनका मानना है कि इंसान को खुली हवा में सांस लेना है तो पेड़ों को जीवित रखना बहुत जरूरी है.

Vidisha Modified Bullet save Trees
पेड़ों को पानी देने वाले युवक की मोडिफाइड बुलेट (ETV BHARAT)

तपती धूप में निकल पड़ते हैं पेड़ों को पानी देने

विदिशा में रहने वाले असीम शर्मा पर्यावरण प्रेमी हैं. इतनी भीषण गर्मी की में जब आसमान से आग बरस रही हो और पारा लगभग 43 डिग्री तक पहुंच गया हो, उस समय आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध और ठंडी हवा मिल सके इसके लिए असीम अपने लगाए पेड़ों में पानी दे रहे हैं. इन्हें ऐसा करते देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. क्योंकि इन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकल को पानी के टैंकर में बदल दिया है. असीम शर्मा ने अपनी बुलेट को तिपहिया करवाकर उसमें 300 लीटर की टंकी फिट करवाई है. साथ ही उन्होंने टंकी के आसपास 50-50 लीटर के बड़े-बड़े कंटेनर में पानी भरकर रख लिए हैं.

Environment lover Aseem Sharma
असीम शर्मा ने पर्यावरण बचाने लगाए सैंकड़ो पेड़ (ETV BHARAT)

Also Read:

पर्यावरण का संदेश देने पैदल यात्रा पर निकला ये युवक, 2 लाख 74 हजार किमी यात्रा से टूटेगा अमेरिका का रिकार्ड

कुदरती झूमर से सज गई सड़कें, तपती गर्मी में ही खिलता है 'अमलतास' का पेड़, फूल से डायबिटीज का जड़ से खात्मा - Amaltas Golden Shower Tree

कई बीमारियों के लिए रामबाण है यह पेड़, ऐसे ही नहीं सहजन को कहा जाता है Tree Of Heaven

प्रशासन ने बना दी सड़क, पेड़ लगाना भूल गया

दोपहर 3 बजे के आसपास यह अपने लगाए पौधों में पानी देने निकल पड़ते हैं. सड़क पर लगे पेड़ पौधों और सूख रहे पेड़ों में भी यह पानी देते हैं. कमाल की बात यह है कि प्रशासन पेड़ काटकर सड़क बनाकर चला गया लेकिन एक ओर पेड़ लगाना भूल गया. तब इन्होंने नव निर्मित सड़क के एक ओर पेड़ लगाए और असीम शर्मा उन सभी पौधों में पानी देते हैं. इनका दावा है कि इन्होंने शो पीस पेड़ों की बजाय पर्यावरण को शुद्ध करने वाले पेड़ लगाए हैं. इनका कहना है कि बजाय प्रशासन को दोष देने के हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

बुलेट की अनूठी जुगाड़ से तपती धूप में पौधों को मिलता है पानी (ETV BHARAT)

विदिशा। ये हैं विदिशा के असीम शर्मा, पेड़ सूख न जाए इसलिए भीषण गर्मी की तपती दोपहर में यह पेड़ों में पानी दे रहे हैं, वो भी अपनी बुलेट से. जिसे उन्होंने जुगाड़ से बनाया है. बुलेट बाइक पर उन्होंने पानी का टैंकर और उसमें पानी की एक बड़ी और 4 छोटी टंकी फिट करवा ली है. यहां तक की सरकार के हिस्से के पेड़ों में भी यही पानी दे रहे हैं. उनका मानना है कि इंसान को खुली हवा में सांस लेना है तो पेड़ों को जीवित रखना बहुत जरूरी है.

Vidisha Modified Bullet save Trees
पेड़ों को पानी देने वाले युवक की मोडिफाइड बुलेट (ETV BHARAT)

तपती धूप में निकल पड़ते हैं पेड़ों को पानी देने

विदिशा में रहने वाले असीम शर्मा पर्यावरण प्रेमी हैं. इतनी भीषण गर्मी की में जब आसमान से आग बरस रही हो और पारा लगभग 43 डिग्री तक पहुंच गया हो, उस समय आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध और ठंडी हवा मिल सके इसके लिए असीम अपने लगाए पेड़ों में पानी दे रहे हैं. इन्हें ऐसा करते देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. क्योंकि इन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकल को पानी के टैंकर में बदल दिया है. असीम शर्मा ने अपनी बुलेट को तिपहिया करवाकर उसमें 300 लीटर की टंकी फिट करवाई है. साथ ही उन्होंने टंकी के आसपास 50-50 लीटर के बड़े-बड़े कंटेनर में पानी भरकर रख लिए हैं.

Environment lover Aseem Sharma
असीम शर्मा ने पर्यावरण बचाने लगाए सैंकड़ो पेड़ (ETV BHARAT)

Also Read:

पर्यावरण का संदेश देने पैदल यात्रा पर निकला ये युवक, 2 लाख 74 हजार किमी यात्रा से टूटेगा अमेरिका का रिकार्ड

कुदरती झूमर से सज गई सड़कें, तपती गर्मी में ही खिलता है 'अमलतास' का पेड़, फूल से डायबिटीज का जड़ से खात्मा - Amaltas Golden Shower Tree

कई बीमारियों के लिए रामबाण है यह पेड़, ऐसे ही नहीं सहजन को कहा जाता है Tree Of Heaven

प्रशासन ने बना दी सड़क, पेड़ लगाना भूल गया

दोपहर 3 बजे के आसपास यह अपने लगाए पौधों में पानी देने निकल पड़ते हैं. सड़क पर लगे पेड़ पौधों और सूख रहे पेड़ों में भी यह पानी देते हैं. कमाल की बात यह है कि प्रशासन पेड़ काटकर सड़क बनाकर चला गया लेकिन एक ओर पेड़ लगाना भूल गया. तब इन्होंने नव निर्मित सड़क के एक ओर पेड़ लगाए और असीम शर्मा उन सभी पौधों में पानी देते हैं. इनका दावा है कि इन्होंने शो पीस पेड़ों की बजाय पर्यावरण को शुद्ध करने वाले पेड़ लगाए हैं. इनका कहना है कि बजाय प्रशासन को दोष देने के हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

Last Updated : May 11, 2024, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.