विदिशा। ग्यारसपुर थाना अंतर्गत चंदला बाली में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की पहचान पठार की रहने वाली वैजयंती धानक के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां देखा कि शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. वहीं मुंह पर भी साड़ी बंधी हुई थी और सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
बकरी चराने जंगल गई थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि मृतका प्रतिदिन अपनी बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले जाया करती थी. मौत से पहले भी वह जंगल गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की. पुलिस ने उसका शव जंगल में ढूंढ लिया है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम ने पहुंच कर जांच की. सीएसपी राजेश तिवारी के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया.
Also Read: |
हत्या की आशंका, संदिग्ध की तलाश जारी
सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि "प्रथम दृष्टता मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. बुजुर्ग महिला की हत्या की आशंका है, क्योंकि उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. एक संदिग्ध व्यक्ति का इसमें नाम आ रहा है, लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया है. संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस के द्वारा लगातार तलाश की जा रही है. जैसे ही वह व्यक्ति मिलेगा तो उससे भी काफी जानकारी प्राप्त होगी.''