ETV Bharat / state

60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का हाथ और मुंह बंधा हुआ शव बरामद, बकरी चराने गई थी जंगल - विदिशा में महिला की हत्या

Vidisha Murder Case: विदिशा जिले के ग्यारसपुर में एक बुजुर्ग महिला का हाथ बंधा हुआ बरामद हुआ है. महिला के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. जिसके चलते आशंका है कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

woman body found in vidisha
विदिशा में बुजुर्ग का शव बरामद
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 2:03 PM IST

विदिशा में बुजुर्ग का शव बरामद

विदिशा। ग्यारसपुर थाना अंतर्गत चंदला बाली में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की पहचान पठार की रहने वाली वैजयंती धानक के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां देखा कि शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. वहीं मुंह पर भी साड़ी बंधी हुई थी और सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

बकरी चराने जंगल गई थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि मृतका प्रतिदिन अपनी बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले जाया करती थी. मौत से पहले भी वह जंगल गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की. पुलिस ने उसका शव जंगल में ढूंढ लिया है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम ने पहुंच कर जांच की. सीएसपी राजेश तिवारी के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया.

Also Read:

हत्या की आशंका, संदिग्ध की तलाश जारी

सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि "प्रथम दृष्टता मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. बुजुर्ग महिला की हत्या की आशंका है, क्योंकि उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. एक संदिग्ध व्यक्ति का इसमें नाम आ रहा है, लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया है. संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस के द्वारा लगातार तलाश की जा रही है. जैसे ही वह व्यक्ति मिलेगा तो उससे भी काफी जानकारी प्राप्त होगी.''

विदिशा में बुजुर्ग का शव बरामद

विदिशा। ग्यारसपुर थाना अंतर्गत चंदला बाली में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की पहचान पठार की रहने वाली वैजयंती धानक के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां देखा कि शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. वहीं मुंह पर भी साड़ी बंधी हुई थी और सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

बकरी चराने जंगल गई थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि मृतका प्रतिदिन अपनी बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले जाया करती थी. मौत से पहले भी वह जंगल गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की. पुलिस ने उसका शव जंगल में ढूंढ लिया है. घटनास्थल पर पुलिस की टीम ने पहुंच कर जांच की. सीएसपी राजेश तिवारी के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया.

Also Read:

हत्या की आशंका, संदिग्ध की तलाश जारी

सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि "प्रथम दृष्टता मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. बुजुर्ग महिला की हत्या की आशंका है, क्योंकि उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. एक संदिग्ध व्यक्ति का इसमें नाम आ रहा है, लेकिन भनक लगते ही वह फरार हो गया है. संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस के द्वारा लगातार तलाश की जा रही है. जैसे ही वह व्यक्ति मिलेगा तो उससे भी काफी जानकारी प्राप्त होगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.