विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में सोमवार को इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब ('सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम') के यौमे पैदाइस (जन्मदिन) को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के लिए ईद मिलाद उन नबी का दिन बहुत खास है. क्योंकि इस्लाम धर्म की नींव रखने वाले नबी ए पाक हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन इसी दिन हुआ था. यही वजह है कि मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस निकालकर खुशियां मना रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी हजरत मुहम्मद की यौमे पैदाइस पर ईद ए मिलाद उन नबी मनाया जा रहा है.
धूमधाम से मनाया जा रहा ईद ए मिलाद उन नबी पर्व
आपको बता दें कि हजरत मुहम्मद साहब का जन्म 8 जून 570 ई. को मक्का में हुआ था. जोकि इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हैं. इस्लाम धर्म के सबसे पहले पैगमबर आदम अलैहिस्सलाम है. जब से दुनिया शुरू हुई उसी वक्त से इस्लाम का बोल बोला है. ईद मिलादुन्नबी इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के शुभ जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. हजरत मुहम्मद ने ही इस्लाम की नींव डाली और वह इस्लाम धर्म के अनुसार आखिरी पैगम्बर हैं, जिन्होंने पूरी मानवता के कल्याण के लिए धरती पर जन्म लिया था.
यहां पढ़ें... ईद-उल-अजहा पर आखिर क्यों दी जाती है कुर्बानी? जानिए क्या है बकरीद का मकसद MP में पुर-ख़ुलूस अंदाज में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा, भोपाल में शहर काजी ने अदा कराई विशेष नमाज |
इन मार्गों से निकला जुलूस, लोगों ने किया स्वागत
विदिशा के मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहम्मद साहब के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में मुस्लिम समाज के द्वारा जुलूस निकाला गया. ये जुलूस विदिशा शहर के जय स्तंभ से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग बड़ा बाजार, तिलक चौक, निकासा, माधवगंज, नीमताल, शिवाजी चौक, बड़ा बाजार होकर बजरिया में पहुंचा, यहां जुलूस समापन हुआ. जुलूस के दौरान शहर में कई जगहों पर विभिन्न संगठनों और संस्थाओं द्वारा जुलूस का स्वागत भी किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.