विदिशा। शहर में कुत्तों के काटने से लोग गुस्से में हैं. जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 दिन के दौरान 50 लोगों से अधिक महिला-पुरुषों व बच्चों को कुत्तों ने काटा है. इसके अलावा कई लोग विदिशा के प्राइवेट अस्पतालों में इंजेक्शन लगाने पहुंच रहे हैं. शहर के सभी हिस्सों से कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जानकारों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से कुत्तों को पर्याप्त खाना और पानी नहीं मिल रहा. इस कारण कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं.
राहगीरों को बना रहे निशाना
गर्मी बढ़ने के साथ ही कुत्ते एक प्रकार से पागल हो रहे हैं. राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस माह बीते 5 दिन में 53 लोग कुत्तों के काटने के बाद अस्पताल पहुंचे. ये फिगर अस्पताल के टीकाकरण कक्ष से लिया गया है. उन्हें रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं. इसके पहले कुत्तों के शिकार लोगों को रैबीज का दूसरा, तीसरा और चौथा डोज भी नियमित रूप से लग रहा है. उनकी संख्या अलग है.
नगरपालिका के प्रति लोगों में गुस्सा
इस मामले को लेकर लोगों में नगरपालिका के प्रति गुस्सा पनप रहा है. कुछ ही दिन पहले नगर पालिका सीएमओ ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़ा जाएगा एवं उनकी नसबंदी की जाएगी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालात और बिगड़ गए हैं. कुत्तों के आतंक से अब राहगीर घरों से निकलने में डर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन कब सख्त कदम उठाएगी, इसका लोग इंतजार कर रहे हैं. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स कमला बेराले का कहना है "रोजाना केस बढ़ रहे हैं."