विदिशा : विदिशा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.शिरीष रघुवंशी को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की खबर पाते ही भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति ने जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार पर बैंड-बाजे के साथ खुशी जाहिर की. मिठाई बांटी गई और खूब डांस किया गया. भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि साहू ने बताया "डॉ. शिरीष रघुवंशी ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को चौपट किया. उनके निलंबन की मांग लगातार की जा रही थी."
सिविल सर्जन के निलंबन से अस्पताल स्टाफ भी खुश
भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवि साहू ने कहा "विदिशा में किसी भी प्रकार का भ्रष्ट अधिकारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे अधिकारी विदिशा छोड़ दें, या विरोध के लिए तैयार रहें." खास बात ये है कि सिविल सर्जन के निलंबन को लेकर अस्पताल का स्टाफ भी खुश है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद मिश्रा ने कहा, "हमारी मांग पर कार्रवाई करते हुए शासन ने डॉ. शिरीष रघुवंशी को हटाया है. अब अस्पताल की व्यवस्था सुधरने की उम्मीद है." अस्पताल स्टाफ का कहना है कि जिला चिकित्सालय परिवार बहुत खुश है. हमने अपनी मांगों को लेकर शासन के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया था. शासन द्वारा कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन शिरीष रघुवंशी को निलंबित किया है.
- छिंदवाड़ा में वनपाल के हैरान करने वाले कारनामे, DFO ने किया सस्पेंड
- पन्ना में प्लांटेशन के नाम पर अधाधुंध पेड़ों की कटाई, कार्यवाहक वनपाल और डिप्टी रेंजर सस्पेंड
जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं चौपट करने का आरोप
विदिशा जिला अस्पताल में नए सिविल सर्जन के रूप में आरएल सिंह आए हैं. अस्पताल स्टाफ का कहना है कि विगत वर्षों में जिला अस्पताल नंबर 1 पर रहा. भारत सरकार द्वारा हमारे अच्छे कार्यों को लेकर प्रमाणीकरण भी मिला है लेकिन एक साल से जिला अस्पताल की स्थिति निम्न स्तर पर पहुंच गई थी. विशेष कर मरीजों को प्रदाय करने वाली सेवाओं में, जिससे हमें बहुत कष्ट होता था. अब जिला अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय है. वहीं, अमर बैंड के प्रमुख भानु प्रताप ने बताया, "हमने पहले कभी ऐसा कार्यक्रम नहीं देखा, जहां किसी निलंबन पर बैंड-बाजा बजाया गया हो."