ETV Bharat / state

विदिशा में जमीन बंटवारे को लेकर हिंसक संघर्ष, लाठी-डंडों की बरसात, 8 लोग गंभीर रूप से घायल - Vidisha fight over land dispute - VIDISHA FIGHT OVER LAND DISPUTE

विदिशा में जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों से कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया. दो लोग हिरासत में हैं. घायल लोगों का विदिशा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

15 ACCUSED AGAINST LAND DISPUTE
जमीन विवाद में लाठी डंडे चले, पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 6:47 PM IST

जमीन विवाद के मारपीट में 8 लोग गंभीर रूप से घायल (ETV Bharat)

विदिशा। जमीन के बंटवारे को लेकर लटेरी में हिंसक संघर्ष हुआ. 2 पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जारी है, वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

जमीन बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

लटेरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुस्कारा गांव में 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा कि जमीन बंटवारे को लेकर बैठक की गई थी. जिसमें विवाद शुरू हुआ और फिर दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलाए गए. जिसमें एक पक्ष से 5 लोग और दूसरे पक्ष से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को विदिशा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर बैठक बुलाई गई थी.

ये भी पढ़ें:

आगे-आगे आरोपी, पीछे-पीछे पुलिस, दबोचने नदी में कूद गए हेड कॉन्स्टेबल, जानिये फिर क्या हुआ

विदिशा जिले के विपिन शर्मा ने फुटबॉल जगत में दिखाया दम, गृह नगर आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत

हिरासत में लिए गए 2 लोग

एसडीओपी अजय कुमार मिश्रा ने बताया "दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ है, जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मारपीट में शामिल एक पक्ष के 7 लोग और दूसरे पक्ष के 8 लोग, कुल 15 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं, दोनों पक्षों के एक-एक लोग को हिरासत में भी लिया गया है."

जमीन विवाद के मारपीट में 8 लोग गंभीर रूप से घायल (ETV Bharat)

विदिशा। जमीन के बंटवारे को लेकर लटेरी में हिंसक संघर्ष हुआ. 2 पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जारी है, वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

जमीन बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

लटेरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुस्कारा गांव में 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा कि जमीन बंटवारे को लेकर बैठक की गई थी. जिसमें विवाद शुरू हुआ और फिर दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलाए गए. जिसमें एक पक्ष से 5 लोग और दूसरे पक्ष से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को विदिशा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर बैठक बुलाई गई थी.

ये भी पढ़ें:

आगे-आगे आरोपी, पीछे-पीछे पुलिस, दबोचने नदी में कूद गए हेड कॉन्स्टेबल, जानिये फिर क्या हुआ

विदिशा जिले के विपिन शर्मा ने फुटबॉल जगत में दिखाया दम, गृह नगर आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत

हिरासत में लिए गए 2 लोग

एसडीओपी अजय कुमार मिश्रा ने बताया "दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ है, जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं. वहीं दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मारपीट में शामिल एक पक्ष के 7 लोग और दूसरे पक्ष के 8 लोग, कुल 15 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं, दोनों पक्षों के एक-एक लोग को हिरासत में भी लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.