विदिशा। आप भी सावधान हो जाएं, जरा सी असावधानी में आप भी सायबर ठगी के शिकार हो सकते हैं. विदिशा में एक व्यक्ति से सायबर ठगों ने 15 लाख रुपए ठग लिए. विदिशा के रहने वाले हर्ष श्रीवास्तव को ठगों ने डिजिटल रूप से डरा-धमका कर 15 लाख से ज्यादा की राशिअपने खातों में ट्रांसफर करवा ली. जब तक हर्ष श्रीवास्तव को होश आता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने ठगी का शिकार होने के बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत की.
गिफ्ट में ड्रग्स है, मामला गंभीर है
पुलिस के अनुसार किसी गिफ्ट की आने और उसे वापस भेजने के चलते हुई बातचीत के बाद आरटीजीएस से राशि ठगों के खाते में जमा की गई. जालसाजों ने इस गिफ्ट में ड्रग्स होने का झांसा दिया और गिरफ्तारी की धमकी दी. इस मामले में अभी कई बिंदुओं पर जांच बाकी है. ठगी का शिकार हुए हर्ष श्रीवास्तव से जालसाजों ने कहा आपको ऑनलाइन कोई गिफ्ट भेजा गया था, जो रिसीव नहीं हुआ. ये गिफ्ट भेजने वाले व्यक्ति ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी.
ALSO READ: सावधान! इंदौर में फिर डिजिटल हाउस अरेस्ट की वारदात, जानें- सायबर ठगों ने CS से कैसे ठगे 7 लाख रुपये |
पीड़ित से कई बिंदुओं पर बात करेगी पुलिस
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे का कहना है "एक आवेदन थाने में आया है. मामले की जांच की जा रही है. कई बिंदु ऐसे हैं जो अभी समझ से बाहर हैं. कई बिंदुओं पर पीड़ित से बातचीत की जा रही है. आरटीजीएस के तहत 15 लाख 14000 की जो राशि ट्रांसफर की गई है. वह ऑनलाइन ठगी के रूप में मानी जा सकती है. कोई व्यक्ति वर्चुअली यानी वीडियो कॉलिंग से इतना डर जाए कि लाखों रुपये किसी अनजान खाते में ट्रासफर कर दे, ये थोड़ा अजीब लगा है."