ETV Bharat / state

विदिशा में चिटफंड कंपनी का कारनामा, डबल रकम के लालच में हजारों लोग कंगाल - VIDISHA CHITFUND COMPANY

विदिशा में बेतवांचल इंडिया निधि लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों लोगों को लगाई करोड़ों की चपत.

Vidisha Chitfund company
विदिशा में चिटफंड कंपनी लोगों की रकम लेकर फरार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 3:54 PM IST

विदिशा। शहर में बेतवांचल इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी हजारों मध्यमवर्गीय निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर चंपत हो गई. विदिशा और रायसेन जिले के गांव-गांव और मोहल्लों तक कंपनी के एजेंटों ने भोले-भाले रोज कमाकर खाने वाले वर्ग को ज्यादा मुनाफे का सपना दिखाया और खाते खोलकर रुपये जमा कराए. कंपनी के एजेंट ज्यादातर उन छोटे दुकानदारों को अपना निशाना बनाते थे, जो कम पढ़े लिखे हों, जिन्हें नियम कानून की ज्यादा जानकारी न हो. बताया जाता है कि कंपनी ने हजारों निवेशकों को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम हड़प ली.

कंपनी के दफ्तर में ताला, सारे संचालक फरार

कंपनी के दफ्तर में ताला लगा है. जैसे ही निवेशकों को पता चला कि कंपनी के कर्ता-धर्ता फरार हो गए तो लोग दफ्तर, संचालक और एजेंटों के घर के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन सभी जगह ताला लगा हुआ है. इनके मोबाइल फोन भी बंद हैं. निराश लोगों का समूह विदिशा के सिविल लाइंस थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई. इस मामले में विदिशा पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच दल बनाया है, जो सभी की शिकायतें दर्ज कर उनका पक्ष सुन रहा है.

चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों लोगों को लगाई करोड़ों की चपत (ETV BHARAT)

चिटफंड कंपनी का एक संचालक पुलिस की गिरफ्त में

वहीं कंपनी का एक संचालक शुक्रवार अलसुबह दफ्तर को खोलकर अपना सामान निकालने और सबूत मिटाने की नियत से पहुंचा. लेकिन भनक लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे दबोच लिया ऑफिस सील कर दिया. ऑनलाइन कियोस्क चलाने वाले अनिकेत लोधी ने बताया "वह विदिशा एसपी को बेतवांचल प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी की शिकायत करने आए हैं. उनके 80 हजार रुपए लेकर भाग गई है. एजेंटों ने बताया कि कंपनी भाग गई. कंपनी में हजारों लोगों ने करोड़ों रुपए जमा करवा कर रखे हैं."

Vidisha Chitfund company
चिटफंड कंपनी का शिकार पंचर की दुकान चलाने वाला (ETV BHARAT)
Vidisha Chitfund company
चिटफंड कंपनी ने रकम जमाकर इस प्रकार पासबुक में की एंट्री (ETV BHARAT)

ALSO READ :

चिटफंड कंपनी में निवेश से तीन गुना मुनाफे का लालच दिया, ठग लिए लाखों

ग्वालियर में फिर फैला चिटफंड कंपनियों का जाल, लोगों को झांसा देकर करोड़ों की ठगी, ठग फरार

ठगी के शिकार लोगों ने एसपी को बताई आपबीती

रायसेन से विदिशा एसपी को शिकायत करने आए होटल संचालक रवि साहू और मोबाइल की दुकान चलाने वाले शाहबाज खान ने बताया कि कंपनी उनके भी लाखों रुपए लेकर भाग गई है. पंचर की दुकान चलाने वाले 60 वर्षीय राजपूत ने बताया "वह रोज साइकिल से 6 किलोमीटर दूर अपने गांव भोरिया से विदिशा आते हैं और शाम को वापस 6 किलोमीटर दूर अपने गांव जाते हैं. विदिशा आकर किराए की गुमठी में पंचर जोड़कर दिनभर में जितनी कमाई होती थी सारी कमाई बेतवांचल कंपनी में जमा कर देता था." इस मामले में एसपी रोहित केसवानी का कहना है "शिकायतों को गंभीरता से लेकर स्पेशल टीम गठित की गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा."

विदिशा। शहर में बेतवांचल इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी हजारों मध्यमवर्गीय निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर चंपत हो गई. विदिशा और रायसेन जिले के गांव-गांव और मोहल्लों तक कंपनी के एजेंटों ने भोले-भाले रोज कमाकर खाने वाले वर्ग को ज्यादा मुनाफे का सपना दिखाया और खाते खोलकर रुपये जमा कराए. कंपनी के एजेंट ज्यादातर उन छोटे दुकानदारों को अपना निशाना बनाते थे, जो कम पढ़े लिखे हों, जिन्हें नियम कानून की ज्यादा जानकारी न हो. बताया जाता है कि कंपनी ने हजारों निवेशकों को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम हड़प ली.

कंपनी के दफ्तर में ताला, सारे संचालक फरार

कंपनी के दफ्तर में ताला लगा है. जैसे ही निवेशकों को पता चला कि कंपनी के कर्ता-धर्ता फरार हो गए तो लोग दफ्तर, संचालक और एजेंटों के घर के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन सभी जगह ताला लगा हुआ है. इनके मोबाइल फोन भी बंद हैं. निराश लोगों का समूह विदिशा के सिविल लाइंस थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई. इस मामले में विदिशा पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच दल बनाया है, जो सभी की शिकायतें दर्ज कर उनका पक्ष सुन रहा है.

चिटफंड कंपनी ने सैकड़ों लोगों को लगाई करोड़ों की चपत (ETV BHARAT)

चिटफंड कंपनी का एक संचालक पुलिस की गिरफ्त में

वहीं कंपनी का एक संचालक शुक्रवार अलसुबह दफ्तर को खोलकर अपना सामान निकालने और सबूत मिटाने की नियत से पहुंचा. लेकिन भनक लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे दबोच लिया ऑफिस सील कर दिया. ऑनलाइन कियोस्क चलाने वाले अनिकेत लोधी ने बताया "वह विदिशा एसपी को बेतवांचल प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी की शिकायत करने आए हैं. उनके 80 हजार रुपए लेकर भाग गई है. एजेंटों ने बताया कि कंपनी भाग गई. कंपनी में हजारों लोगों ने करोड़ों रुपए जमा करवा कर रखे हैं."

Vidisha Chitfund company
चिटफंड कंपनी का शिकार पंचर की दुकान चलाने वाला (ETV BHARAT)
Vidisha Chitfund company
चिटफंड कंपनी ने रकम जमाकर इस प्रकार पासबुक में की एंट्री (ETV BHARAT)

ALSO READ :

चिटफंड कंपनी में निवेश से तीन गुना मुनाफे का लालच दिया, ठग लिए लाखों

ग्वालियर में फिर फैला चिटफंड कंपनियों का जाल, लोगों को झांसा देकर करोड़ों की ठगी, ठग फरार

ठगी के शिकार लोगों ने एसपी को बताई आपबीती

रायसेन से विदिशा एसपी को शिकायत करने आए होटल संचालक रवि साहू और मोबाइल की दुकान चलाने वाले शाहबाज खान ने बताया कि कंपनी उनके भी लाखों रुपए लेकर भाग गई है. पंचर की दुकान चलाने वाले 60 वर्षीय राजपूत ने बताया "वह रोज साइकिल से 6 किलोमीटर दूर अपने गांव भोरिया से विदिशा आते हैं और शाम को वापस 6 किलोमीटर दूर अपने गांव जाते हैं. विदिशा आकर किराए की गुमठी में पंचर जोड़कर दिनभर में जितनी कमाई होती थी सारी कमाई बेतवांचल कंपनी में जमा कर देता था." इस मामले में एसपी रोहित केसवानी का कहना है "शिकायतों को गंभीरता से लेकर स्पेशल टीम गठित की गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.