विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के इंदिरा कॉम्पलेक्स कॉलोनी में स्थित कन्या छात्रावास में चोरों के गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद चड्ढी गैंग के सदस्य छात्रावास में घुसे और हजारों रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए. वहां लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
चड्ढी गैंग ने हॉस्टल में बोला धावा
विदिशा शहर के कन्या छात्रावास में चार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में चोर हॉस्टल में घुसते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सभी चोर चड्ढी पहने हुए नजर आए और वे हाथों में हथियार भी लिए थे. चोरों ने जब छात्रावास में धावा बोला था, उस वक्त वहां के कर्मचारी मौजूद नहीं थे. वह अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे.
सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान चोरी
छात्रावास में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि गर्ल्स हॉस्टल में घुसे चड्ढी गैंग के सदस्यों ने कमरों के ताले तोड़कर वहां रखा सामान चोरी कर ले गए. साथ ही सोने चांदी के जेवर और कुछ अन्य चीजों के साथ-साथ टीवी के रिसीवर पर हाथ साफ किया. चोरी गए सामान की कीमत तकरीबन 30,000 की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी.
सीसीटीवी फुटेज खगांल रही पुलिस
इस पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि "सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को बारीकी से देखा जा रहा है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.